तमिलनाडु: इनकम टैक्स का छापा, 220 करोड़ रुपए की बेनामी आय का लगा पता, जानिए पूरा मामला

By भाषा | Published: February 28, 2021 10:00 AM2021-02-28T10:00:50+5:302021-02-28T10:40:02+5:30

इनकम टैक्स विभाग ने तमिलनाडु के टाइल्स और सैनेटरीवेयर का निर्माण और बिक्री करने वाले एक ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा है।

Income Tax Department Raids Tiles Producer Group Tamilnad finds Benami Income Rs 220 Crore | तमिलनाडु: इनकम टैक्स का छापा, 220 करोड़ रुपए की बेनामी आय का लगा पता, जानिए पूरा मामला

टाइल्स और सैनेटरीवेयर निर्माण एवं बिक्री से जुड़े ग्रुप पर आयकर विभाग का छापा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsटाइल्स और सैनेटरीवेयर निर्माण एवं बिक्री से जुड़े एक ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग का छापा तमिलनाडु, गुजरात और कोलकाता में कुल 20 स्थानों पर मारे गए छापे, 8.30 करोड़ रुपए जब्तआयकर विभाग के अनुसार अब तक कुल 220 करोड़ बेनामी आय का पता लगा है, 50 प्रतिशत लेन देन का कोई रिकॉर्ड नहीं

नयी दिल्ली:आयकर विभाग ने टाइल्स और सैनेटरीवेयर निर्माण एवं बिक्री से जुड़े तमिलनाडु के एक समूह के ठिकानों पर छापा मारकर करीब 220 करोड़ रुपए की बेनामी आय का पता लगाया है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि ये छापे 26 फरवरी को तमिलनाडु, गुजरात और कोलकाता में कुल 20 स्थानों पर मारे गए। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि टाइल्स और सैनेटरीवेयर का निर्माण और बिक्री करने वाले एक समूह के ठिकानों पर छापे के दौरान 8.30 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।

यह दक्षिण भारत में टाइल्स के कारोबार का ‘‘प्रमुख’’ समूह है। बयान में दावा किया गया, ‘‘ छापे के दौरान पाया गया कि टाइल्स की खरीद और बिक्री का कोई लेखा-जोखा नहीं है। ऐसे लेन देन, जिनका कहीं लेखा जोखा नहीं है, उसका पता क्लाउड के सॉफ्टवेयर के जरिए लगाया गया।’’

बयान में कहा गया कि छापे के दौरान पाया गया कि 50 प्रतिशत लेन देन का कोई रिकॉर्ड नहीं है। सीबीडीटी ने कहा, ‘‘अब तक कुल 220 करोड़ बेनामी आय का पता लगा है।’’

शनिवार देर रात जारी बयान में कहा गया कि छापे की कार्रवाई अभी चल रही है। कर विभाग के लिए नीति निर्माण करने वाले सीबीडीटी ने कहा कि वह मतदाताओं को लुभाने के लिए धन के इस्तेमान पर रोक लगाने और इस पर निगरानी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

विभाग ने कहा कि वह इस बात का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में बेनामी नकदी का स्रोत क्या है और इसे कहां भेजा जाता है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department Raids Tiles Producer Group Tamilnad finds Benami Income Rs 220 Crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे