आयकर विभाग को राजस्थान में छापेमारी से 50 करोड़ की अघोषित आय का पता चला

By भाषा | Updated: November 4, 2021 13:11 IST2021-11-04T13:11:20+5:302021-11-04T13:11:20+5:30

Income Tax Department found undisclosed income of 50 crores from raids in Rajasthan | आयकर विभाग को राजस्थान में छापेमारी से 50 करोड़ की अघोषित आय का पता चला

आयकर विभाग को राजस्थान में छापेमारी से 50 करोड़ की अघोषित आय का पता चला

नयी दिल्ली, चार नवंबर आयकर विभाग ने हाल में राजस्थान के सीमावर्ती कस्बों में रेत खनन, शराब और रियल एस्टेट के कारोबारियों के ठिकानों पर की गई छापेमरी में 50 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित आय का पता लगाया है।यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को दी।

केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि 28 अक्टूबर को की गई कार्रवाई के दौरान 33 ठिकानों की तलाशी ली गई थी।

सीबीडीटी ने यहां जारी बयान में बताया, ‘‘ तलाशी के दौरान दस्तावेजी सबूत प्राप्त हुए और इस दौरान बेनामी नकदी की मिली रसीद से संकेत मिला कि इस राशि का इस्तेमाल जमीन खरीदने में भी किया गया।’’

एजेंसी ने बताया, ‘‘बालू की नकद बिक्री के सबूत मिले...इनके विश्लेषण से पता चला कि इससे प्राप्त नकदी का लेखाजोखा बही खाते में नहीं दर्ज किया गया था।’’

आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान 2.31 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी और 2.48 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए।

सीबीडीटी ने बताया, ‘‘इस कार्रवाई से 50 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला।’’

एजेंसी ने बयान में कहा, ‘‘इनमें से आरोपियों ने 35 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की और कर भुगतान की पेशकश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department found undisclosed income of 50 crores from raids in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे