कोलकाता में ट्राम के भीतर संग्रहालय का उद्घाटन

By भाषा | Updated: August 15, 2021 23:49 IST2021-08-15T23:49:30+5:302021-08-15T23:49:30+5:30

Inauguration of museum inside tram in Kolkata | कोलकाता में ट्राम के भीतर संग्रहालय का उद्घाटन

कोलकाता में ट्राम के भीतर संग्रहालय का उद्घाटन

कोलकाता, 15 अगस्त पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम ने रविवार को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोलकाता के ट्रामों के अंदर एक संग्रहालय का उद्घाटन किया।

पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) के सहयोग से कला एवं सांस्कृतिक विरासत ट्रस्ट द्वारा ‘म्यूजियम आन व्हील्स’ का निर्माण किया गया है।

उद्घाटन के मौके पर लॉर्ड मेघनाद देसाई और लेडी किश्वर देसाई लंदन से डिजिटल तरीके से मौजूद थीं।

हाकिम ने उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘भारत शांति का देश है। बंगाल सद्भाव और विविधता में एकता में विश्वास करता है। यह संग्रहालय बंगाल के लोकाचार को दर्शाता है। यह स्वतंत्रता संग्राम को भी दिखाता है जिसमें बंगाल ने प्रमुख भूमिका निभाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘म्यूजियम ऑन व्हील्स हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों और बंगाल एवं पंजाब के विभाजन के राष्ट्रीय मानस पर प्रभाव को खूबसूरती से दर्शाता है।’’

एक अधिकारी ने कहा कि संग्रहालय दिसंबर के अंत तक एस्प्लेनेड में प्रदर्शित होगा, एक जनवरी से यह शहर के अन्य हिस्सों में स्थानांतरित हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inauguration of museum inside tram in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे