पश्चिम दिल्ली में यातायात पुलिस ने ‘रियर व्यू मिरर’ की महत्ता से अवगत कराने के लिए शुरू किया अभियान

By भाषा | Published: January 15, 2021 08:09 PM2021-01-15T20:09:13+5:302021-01-15T20:09:13+5:30

In West Delhi, the traffic police started a campaign to make them aware of the importance of 'rear view mirror' | पश्चिम दिल्ली में यातायात पुलिस ने ‘रियर व्यू मिरर’ की महत्ता से अवगत कराने के लिए शुरू किया अभियान

पश्चिम दिल्ली में यातायात पुलिस ने ‘रियर व्यू मिरर’ की महत्ता से अवगत कराने के लिए शुरू किया अभियान

नयी दिल्ली, 15 जनवरी पश्चिमी दिल्ली में बगैर ‘रियर व्यू मिरर’ के दोपहिया वाहन चलाने वालों को कार्रवाई का सामना करना होगा क्योंकि यातायात पुलिस यात्रियों को सुरक्षित रखने और हादसे कम करने के लिए इसकी महत्ता को लेकर जागरूकता पैदा करना चाहती हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

पश्चिमी दिल्ली में 13-23 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को सुरक्षित रहने और हादसे कम करने के लिए ‘रियर व्यू मिरर’ और चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट की अहमियत से वाकिफ कराया जाएगा ।

पुलिस उपायुक्त (यातायात पश्चिम रेंज) प्रशांत गौतम ने कहा कि उन्होंने पाया है कि ‘रियर व्यू मिरर’ नहीं रहने या गाड़ी के पीछे बैठनों वालों के सीट बेल्ट नहीं बांधने से हादसे के दौरान लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं और जान भी जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए जागरुकता पैदा करने और लोगों को इसकी महत्ता से वाकिफ कराने के लिए हमने यह विशेष अभियान शुरू करने का फैसला किया।’’

पुलिस उपायुक्त (यातायात) पश्चिमी रेंज के एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि गाड़ी में ‘रियर व्यू मिरर’ नहीं रहना ‘लापरवाही’ ही नहीं बल्कि खतरनाक भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In West Delhi, the traffic police started a campaign to make them aware of the importance of 'rear view mirror'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे