कर्नाटक में टीकाकरण के पहले चरण में अग्रिम मोर्चे पर लगे 16 लाख कर्मियों को टीके लगेंगे: येदियुरप्पा
By भाषा | Updated: January 11, 2021 21:20 IST2021-01-11T21:20:41+5:302021-01-11T21:20:41+5:30

कर्नाटक में टीकाकरण के पहले चरण में अग्रिम मोर्चे पर लगे 16 लाख कर्मियों को टीके लगेंगे: येदियुरप्पा
बेंगलुरु, 11 जनवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि राज्य में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में अग्रिम मोर्चे पर लगे लगभग 16 लाख कर्मियों टीका लगाया जाएगा।
येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 स्थिति और टीकाकरण शुरुआत को लेकर एक आनलाइन बैठक में हिस्सा लेने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि दूसरी खुराक 28 दिनों बाद दी जाएगी।
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘पहले चरण में देश में तीन करोड़ लोगों को टीका दिया जाएगा। कर्नाटक में 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 16 लाख स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस विभाग के अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 235 स्थलों पर टीके दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोवैक्सीन और कोवीशील्ड दोनों का उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ‘कोल्ड चेन’ की व्यवस्था की गई है तथा राज्य एवं जिला स्तर के कार्यबल गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
राज्य में कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया के पूर्वाभ्यास का पहला दौर दो दिसम्बर और दूसरा पूर्वाभ्यास आठ जनवरी को ‘‘सफलतापूर्वक’’ किया गया था।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है और टीके ‘‘पूरी तरह से सुरक्षित हैं।’’ उन्होंने कहा कि कई दौर के क्लीनिकल परीक्षण किये गए हैं।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए राज्य में सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं और केंद्र ने राज्य को अतिरिक्त ‘वॉक-इन फ्रीजर’ देने का भी आश्वासन दिया है।
रविवार तक, कर्नाटक में कोविड-19 के कुल 9,27,559 मामले सामने आ चुके थे जबकि राज्य में 12,140 मरीजों की मौत हुई है, वहीं उपचाराधीन मामलों की संख्या 9,649 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।