राजस्थान में बदमाशों ने बैंक से 20 लाख रुपये लूटे

By भाषा | Updated: December 17, 2020 15:03 IST2020-12-17T15:03:24+5:302020-12-17T15:03:24+5:30

In Rajasthan, miscreants looted 20 lakh rupees from bank | राजस्थान में बदमाशों ने बैंक से 20 लाख रुपये लूटे

राजस्थान में बदमाशों ने बैंक से 20 लाख रुपये लूटे

जयपुर, 17 दिसंबर राजस्थान के नागौर जिले में बृहस्पतिवार को तीन अज्ञात नकाबपोशों ने एक बैंक से 20 लाख रुपये लूट लिए।

थानाधिकारी खेमाराम ने बताया कि लूट की यह घटना तरनाउ गांव के राजस्थान ग्रामीण मरूधरा बैंक की शाखा में हुई। उन्होंने बताया कि तीन हथियारबंद नकाबपोशों ने बैंक प्रबंधक समेत पांच बैंक कर्मियों को ‘स्ट्रांग रूम’ में बंद कर दिया और इसके बाद 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधक की रिपोर्ट के अनुसार बदमाशों ने नकदी काउंटर पर एटीएम मशीन में डालने के लिये रखे 10 लाख रुपये और ‘स्ट्रांग रूम’ में रखे अन्य 10 लाख रुपये लूट लिये।

उन्होंने बताया कि लूट की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। उन्होंने बताया कि फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Rajasthan, miscreants looted 20 lakh rupees from bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे