मेदिनीनगर में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव के माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या

By भाषा | Updated: August 13, 2021 00:10 IST2021-08-13T00:10:23+5:302021-08-13T00:10:23+5:30

In Medininagar, the parents of the objectionable secretary to the Chief Minister's principal secretary were murdered with a sharp weapon. | मेदिनीनगर में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव के माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या

मेदिनीनगर में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव के माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या

मेदिनीनगर, 12 अगस्त झारखंड में पलामू के कुंड मोहल्ला में गत देर रात सेवानिवृत्त सैनिक राजेश्वर सिंह एवं उसकी पत्नी की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक पूर्व सैनिक एवं उनकी पत्नी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के आप्त सचिव अरविंद कुमार के माता-पिता हैं।

पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन ने बताया कि बुजुर्ग दंपति की हत्या की जानकारी आज सुबह पुलिस को उस वक्त मिली जब दंपति के घर उनकी घरेलू सहायिका प्रातः काम करने पहुंची और उसने देखा कि पति-पत्नी घर में दो स्थानों पर खून से लथपथ पड़े हैं।

पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह स्वयं मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और उन्होंने स्वयं पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की ।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है । पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर में पति-पत्नी के अलावा कोई और नहीं था । उनका एक बेटा अरुण कुमार चौनपुर थानान्तर्गत शाहपुर में रहता है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। अरुण पलामू जन सूचना विभाग में अनुबंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर है जबकि उसके छोटे भाई अरविंद कुमार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव हैं।

उन्होंने बताया कि अबतक घटना की वजह स्पष्ट नहीं है। घटना रात में हुई या सुबह यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Medininagar, the parents of the objectionable secretary to the Chief Minister's principal secretary were murdered with a sharp weapon.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे