झारखंड में तीन दिन से किसी संक्रमित ने नहीं तोड़ा दम, 144 नए मामले
By भाषा | Updated: January 14, 2021 23:54 IST2021-01-14T23:54:19+5:302021-01-14T23:54:19+5:30

झारखंड में तीन दिन से किसी संक्रमित ने नहीं तोड़ा दम, 144 नए मामले
रांची, 14 जनवरी झारखंड में कोरोना वायरस के 144 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले 1,17,384 हो गए। राज्य में लगातार तीसरे दिन किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले तीन दिनों में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई जिससे मरने वालों की संख्या 1048 पर स्थिर है।
इसके अलावा राज्य में 1,17,384 मामलों में से 1,15,009 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 1327 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।