बिहार में दारोगा ने हड़काया सांसद को, कहा- बहुत से सांसदों और विधायकों को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं

By एस पी सिन्हा | Published: September 8, 2024 04:48 PM2024-09-08T16:48:25+5:302024-09-08T16:50:24+5:30

राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि इस संबंध में मैंने कैमूर के एसपी से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

In Bihar, the police inspector scolded the MP and said- he roams around with many MPs and MLAs in his pocket | बिहार में दारोगा ने हड़काया सांसद को, कहा- बहुत से सांसदों और विधायकों को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं

बिहार में दारोगा ने हड़काया सांसद को, कहा- बहुत से सांसदों और विधायकों को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं

Highlightsबक्सर से राजद के सांसद सुधाकर सिंह ने बयान किया अपना दर्दउन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने कैमूर के एसपी से शिकायत की हैसांसद ने यह भी बताया कि अब तक दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई

पटना: बिहार में एसपी, डीएम की तो बात छोड़िए, एक दारोगा भी सांसद-विधायक को तवज्जो नहीं देता है। इसका खुलासा बक्सर से राजद के सांसद सुधाकर सिंह ने किया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक मामूली दारोगा उन्हें ही धमकी देता है कि उनके जैसा सांसद और विधायक को वह अपने जेब में रखकर चलता है। सुधाकर सिंह ने कहा कि इस संबंध में मैंने कैमूर के एसपी से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

दरअसल, बीते दो सितंबर 2024 को अभिनंदन कुमार नाम के शख्स ने मोबाइल नंबर 9973227473 से फोन कर राजद सांसद सुधाकर सिंह के साथ अभ्रद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत सुधाकर सिंह ने उसी दिन रामगढ़ थाना प्रभारी को लिखित रूप में दर्ज कराई। लेकिन सुधाकर सिंह का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। 

उन्होंने कहा कि रामगढ़ के नरहन और लबेदहा के किसानों ने उनसे शिकायत की है कि रामगढ़ थाना प्रभारी द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। जब सुधाकर सिंह ने इस संबंध में थाना प्रभारी से बात की तो थानेदार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया बल्कि कहा कि वह उनके जैसे बहुत से सांसदों और विधायकों को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं, जहां शिकायत करनी हो, कर लो। 

थानेदार ने यह भी कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। थानेदार की बातों से आहत सुधाकर सिंह ने कहा कि यह टिप्पणी न केवल अनुचित है बल्कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के प्रति घोर अपमानजनक भी है। क्या यह बिहार पुलिस की कार्य संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है? यदि एक सांसद के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा सकता है तो आम नागरिकों की स्थिति क्या होगी? 

यह घटना लोकतांत्रिक मूल्यों का घोर उल्लंघन प्रतीत होती है। पुलिस का यह रवैया न केवल जनप्रतिनिधियों के प्रति अनादर को दर्शाता है, बल्कि समूचे कानून व्यवस्था तंत्र पर प्रश्नचिह्न लगाता है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति राजनीतिक हस्तक्षेप और संभावित भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करती है। यह स्पष्ट है कि यह पूरा घटनाक्रम मुझे कमजोर करने के लिए रचा जा रहा है। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। अब तक मुझे कमजोर करने के बहुत प्रयास किए गए और आगे भी किए जाएंगे, लेकिन लोकतंत्र में जनता मालिक है, न कि आप और आपकी पुलिस। 

उन्होंने एसपी को पत्र लिखकर थानेदार की शिकायत की है और इस दिशा में एक्शन लेने को कहा है। बता दें कि पिछले दिनों जमुई के सांसद अरुण भारती को रोहताश के एसपी ने कोई तवज्जो नहीं दिया था।

Web Title: In Bihar, the police inspector scolded the MP and said- he roams around with many MPs and MLAs in his pocket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे