मुंबई में भारी वर्षा के बाद भारतीय मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी, ये जिले भी बारिश की जद में

By आकाश चौरसिया | Updated: July 21, 2024 16:05 IST2024-07-21T15:45:06+5:302024-07-21T16:05:15+5:30

आईएमडी ने पालघर में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना 21 जुलाई के लिए जताई है, इसके साथ 22 जुलाई को भी भारी बारिश हो सकती है।

IMD issues an orange alert for Mumbai Raigad Thane Ratnagiri and Sindhudurg | मुंबई में भारी वर्षा के बाद भारतीय मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी, ये जिले भी बारिश की जद में

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsमहाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से मचा हाहाकारइसके साथ अब आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट जारीफिलहाल महाराष्ट्र के कई जिले भारी से भारी बारिश की जद में आ गए हैं

Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग ने लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए मुंबई, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट सिर्फ आज के लिए आईएमडी की ओर से बताया गया है। 

आईएमडी ने पालघर में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना 21 जुलाई के लिए जताई है, इसके साथ 22 जुलाई को भी भारी बारिश हो सकती है। लेकिन मंगलवार यानी 23 जुलाई को भी भारी से भारी वर्षा की उम्मीद जता दी है। लेकिन 24 को अच्छी खासी वर्षा और 25 जुलाई हल्की वर्षा की बात कही है।

साथ ही थाणे को लेकर भी आईएमडी ने 21, 22, 23, 24 और 25 को हल्की बारिश होने की पूरी संभावना जाहिर की। लेकिन सबसे ज्यादा वर्षा आज होने वाली है, इस बात की पुष्टि आईएमडी ने अपने कैलेंडर के जरिए की है।

इनके अलावा आईएमडी ने मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी में भी 21 जुलाई को भारी से बहुत ज्यादा बारिश होने की बात को स्वीकारते हुए चेतावनी जारी कर दी है। हालांकि, रायगढ़, रत्नागिरी को 22 जुलाई को भी इसी तरह के मौसम रहने की बात कही है। फिलहाल मुंबई में बारिश अपने चरम पर है और लगातार वर्षा होने से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है।

 

Web Title: IMD issues an orange alert for Mumbai Raigad Thane Ratnagiri and Sindhudurg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे