मुंबई में भारी वर्षा के बाद भारतीय मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी, ये जिले भी बारिश की जद में
By आकाश चौरसिया | Updated: July 21, 2024 16:05 IST2024-07-21T15:45:06+5:302024-07-21T16:05:15+5:30
आईएमडी ने पालघर में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना 21 जुलाई के लिए जताई है, इसके साथ 22 जुलाई को भी भारी बारिश हो सकती है।

फोटो क्रेडिट- एक्स
Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग ने लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए मुंबई, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट सिर्फ आज के लिए आईएमडी की ओर से बताया गया है।
आईएमडी ने पालघर में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना 21 जुलाई के लिए जताई है, इसके साथ 22 जुलाई को भी भारी बारिश हो सकती है। लेकिन मंगलवार यानी 23 जुलाई को भी भारी से भारी वर्षा की उम्मीद जता दी है। लेकिन 24 को अच्छी खासी वर्षा और 25 जुलाई हल्की वर्षा की बात कही है।
VIDEO | Streets of Dadar East, Mumbai get inundated after heavy rains. pic.twitter.com/9VuT2i6ViA
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2024
साथ ही थाणे को लेकर भी आईएमडी ने 21, 22, 23, 24 और 25 को हल्की बारिश होने की पूरी संभावना जाहिर की। लेकिन सबसे ज्यादा वर्षा आज होने वाली है, इस बात की पुष्टि आईएमडी ने अपने कैलेंडर के जरिए की है।
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging in several parts of Navi Mumbai following heavy rainfall in the city pic.twitter.com/3TQYhILr7L
— ANI (@ANI) July 21, 2024
इनके अलावा आईएमडी ने मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी में भी 21 जुलाई को भारी से बहुत ज्यादा बारिश होने की बात को स्वीकारते हुए चेतावनी जारी कर दी है। हालांकि, रायगढ़, रत्नागिरी को 22 जुलाई को भी इसी तरह के मौसम रहने की बात कही है। फिलहाल मुंबई में बारिश अपने चरम पर है और लगातार वर्षा होने से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है।