आईआईटी दिल्ली ने स्वदेशीकरण के प्रयास तेज करने के लिए वायु सेना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

By भाषा | Updated: December 13, 2021 19:02 IST2021-12-13T19:02:52+5:302021-12-13T19:02:52+5:30

IIT Delhi signs MoU with Air Force to accelerate indigenization efforts | आईआईटी दिल्ली ने स्वदेशीकरण के प्रयास तेज करने के लिए वायु सेना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

आईआईटी दिल्ली ने स्वदेशीकरण के प्रयास तेज करने के लिए वायु सेना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली और भारतीय वायु सेना ने विभिन्न हथियार प्रणालियों के रख-रखाव के स्वदेशी समाधान समेत अलग-अलग परियोजनाओं के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आईआईअी-दिल्ली और वायु सेना ने एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका लक्ष्य वायुसेना की आवश्यकताओं को पूरा करना और आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए स्वदेशीकरण के प्रयासों को तेज करना है।

भारतीय वायु सेना की हेडक्वार्टर मेंटिनेंस कमांड में डिप्टी सीनियर मेंटेनेंस स्टाफ ऑफिसर एयर वाइस मार्शल समीर वी बोराडे और आईआईटी-दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख एम आर रवि ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘समझौता ज्ञापन के दायरे के तहत, भारतीय वायु सेना ने प्रौद्योगिकी विकास और विभिन्न हथियार प्रणालियों के रख-रखाव के लिए स्वदेशी समाधान खोजने हेतु अहम क्षेत्रों की पहचान की है। आईआईटी-दिल्ली व्यवहार्यता अध्ययन और प्रारूप विकसित करने के लिए पर्याप्त अनुसंधान के साथ सहयोग और परामर्श प्रदान करेगा।’’

आईआईटी-दिल्ली ने 2017 में संयुक्त उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किया था, जो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा वित्त पोषित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Delhi signs MoU with Air Force to accelerate indigenization efforts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे