अगर उत्तराखंड के हितों पर चोट पहुंची, तो भौंकने के साथ थोड़ा काटूंगा भी-अमित शाह के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, जानिए पूरा मामला

By आजाद खान | Published: February 14, 2022 01:02 PM2022-02-14T13:02:04+5:302022-02-14T13:29:04+5:30

UK Elections 2022: मामले में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि एक सभा में शाह ने उन्हें ‘‘कुत्ता’’ तो नहीं बोला लेकिन उनकी तुलना, उससे ही कर डाली।

If Uttarakhand interests hurt bark little bit Harish Rawat retaliated Amit Shah statement dehradun know whole controversy | अगर उत्तराखंड के हितों पर चोट पहुंची, तो भौंकने के साथ थोड़ा काटूंगा भी-अमित शाह के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, जानिए पूरा मामला

अगर उत्तराखंड के हितों पर चोट पहुंची, तो भौंकने के साथ थोड़ा काटूंगा भी-अमित शाह के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, जानिए पूरा मामला

Highlightsगृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हरीश रावत ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा उत्तराखंड को नुकसान पहुंचने पर ‘‘भौंकने के साथ काटने से भी नहीं चूकेंगे।’’हरीश रावत ने अमित शाह के बयानों को 'उत्तराखंडियों के प्रति भाजपा की निकृष्ट सोच' बताया है।

Uttarakhand Elections 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'धोबी का... न घर का न घाट का' वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को कहा कि यदि उत्तराखंड के हितों पर चोट पहुंची तो वह ‘‘भौंकने के साथ काटने से भी नहीं चूकेंगे।’’ आपको बता दें कि एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) ने हरीश रावत (Harish Rawat) पर निशाना साधा है। 

शाह की बातें 'उत्तराखंडियों के प्रति भाजपा की निकृष्ट सोच' को दर्शाता है- हरीश रावत

गृह मंत्री अमित शाह के शब्दों को 'उत्तराखंडियों के प्रति भाजपा की निकृष्ट सोच' बताते हुए रावत ने कहा, ‘‘ कुत्ता तो भैरव का अंश माना जाता है। यदि मैं उनकी नजर में कुत्ता हूं, तो मैं उत्तराखंड का ही हूं न । बोलूंगा तो उत्तराखंड के लिए ही न। भौकूंगा तो उत्तराखंड के लिए ही। मगर याद रखिए कि यदि उत्तराखंड के हितों पर चोट पहुंची, तो मैं भौंकने के साथ थोडा काटूंगा भी।’’ 

क्या कहा था गृह मंत्री अमित शाह ने

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को शाह ने कई रैलियां कीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रावत को लेकर उनकी पार्टी में भ्रम की स्थिति है। शाह ने कहा था, '‘बेचारे हरीश रावत को नेता बनाएंगे या नहीं बनाएंगे। टिकट देंगे या नहीं देंगे । यहां से देंगे, वहां से देंगे। एक धोबी का... आगे नहीं बोलना चाहता, घर का न घाट का।'’ 

केंद्रीय गृह मंत्री का यह वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री उत्तराखंड आ रहे हैं और '‘कांग्रेस के एक छोटे से कार्यकर्ता पर लट्ठ पर लट्ठ बरसा रहे हैं।'’ 

अमित शाह ने उनकी तुलना ‘‘कुत्ता’’ से की- हरीश रावत

रावत ने कहा कि शनिवार को एक सभा में शाह ने उन्हें ‘‘कुत्ता’’ तो नहीं बोला लेकिन उनकी तुलना, उससे ही कर डाली। उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होगा । मतगणना 10 मार्च को होगी।

Web Title: If Uttarakhand interests hurt bark little bit Harish Rawat retaliated Amit Shah statement dehradun know whole controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे