पाबंदियां नहीं होने पर महाराष्ट्र में इलाजरत रोगियों की संख्या दस लाख तक पहुंच जाती : मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: April 30, 2021 21:47 IST2021-04-30T21:47:17+5:302021-04-30T21:47:17+5:30

If there are no restrictions, the number of patients treated in Maharashtra would reach one million: Chief Minister | पाबंदियां नहीं होने पर महाराष्ट्र में इलाजरत रोगियों की संख्या दस लाख तक पहुंच जाती : मुख्यमंत्री

पाबंदियां नहीं होने पर महाराष्ट्र में इलाजरत रोगियों की संख्या दस लाख तक पहुंच जाती : मुख्यमंत्री

मुंबई, 30 अप्रैल महाराष्ट्र सरकार ने अगर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां नहीं लगाई होतीं तो राज्य में कोरोना वयरस के इलाजरत रोगियों की संख्या नौ से दस लाख तक पहुंच जाती। यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कही।

उन्होंने कहा कि पूरी तरह लॉकडाउन की जरूरत हो सकती है लेकिन ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम उस चरण तक पहुंचेंगे।’’

महाराष्ट्र स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर टेलीविजन पर दिए संबोधन में उन्होंने कहा कि नवीनतम पाबंदियों से कोरोना वायरस के मामलों पर रोक लगाने में मदद मिली और उपचाराधीन मरीजों की संख्या करीब 6.5 लाख बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कोरोना वायरस की इस लहर से उसी तरह लड़ेंगे जैसे पिछले वर्ष लड़े थे।’’

ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण के लिए जरूरी 12 करोड़ टीके की खुराक खरीदने के लिए एक बार में चेक से भुगतान करेगी।

उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में लोगों का टीकाकरण शनिवार से खुराक की उपलब्धता के मुताबिक होगा और राज्य को शुक्रवार को तीन लाख खुराकें मिली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If there are no restrictions, the number of patients treated in Maharashtra would reach one million: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे