केन्द्र सरकार ने अनुमति दी तो सबसे पहले टीका लगवाऊंगा: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: January 10, 2021 20:22 IST2021-01-10T20:22:20+5:302021-01-10T20:22:20+5:30

If the central government gives permission, I will get the vaccine first: Health Minister of Karnataka | केन्द्र सरकार ने अनुमति दी तो सबसे पहले टीका लगवाऊंगा: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

केन्द्र सरकार ने अनुमति दी तो सबसे पहले टीका लगवाऊंगा: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

बेंगलुरु, 10 जनवरी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने रविवार को कहा कि अगर केन्द्र सरकार जनप्रतिनिधियों को पहले चरण में टीका लगवाने की अनुमति देती है तो वह राज्य में सबसे पहले टीका लगवाएंगे।

पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने की योजना है।

सुधाकर ने यहां राज्य के टीका केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से कहा, ''कोवैक्सीन टीके की पहली खेप स्वास्थ्य कर्मियों के लिये होगी, लेकिन अगर केन्द्र सरकार हमें अनुमति दे तो मैं स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते सबसे पहले टीका लगवाऊंगा। ''

मंत्री ने कहा कि लोगों के बीच भरोसा पैदा करने के लिये टीका लगवाने के लिये आगे आना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ''हमें जनता के बीच भरोसा पैदा करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the central government gives permission, I will get the vaccine first: Health Minister of Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे