श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में ईदगाह पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा

By भाषा | Updated: July 29, 2021 00:46 IST2021-07-29T00:46:24+5:302021-07-29T00:46:24+5:30

Idgah party seeks more time to file reply in Shri Krishna Janmasthan case | श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में ईदगाह पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में ईदगाह पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा

मथुरा, 28 जुलाई श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में मंगलवार को सुनवाई के दौरान प्रतिपक्षी शाही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी द्वारा जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और समय मांगे जाने पर जिला जज की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तारीख तय की है।

जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में शाही ईदगाह मैनेजमेंट कमेटी के सेक्रेटरी तनवीर अहमद द्वारा अपने अधिवक्ता के बीमार पड़ जाने के कारण जवाब दाखिल करने में असमर्थता जताते हुए कुछ दिन का समय मांगा गया, जिस पर जिला जज यशवंत कुमार मिश्र ने उन्हें 18 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का मौका दे दिया। इसलिए अगली सुनवाई अब उसी दिन होगी।

गौरतलब है कि अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री सहित आधा दर्जन लोगों ने गत वर्ष इस मामले में सबसे पहले सिविल जज की अदालत में दावा पेश किया था और अदालत से ट्रस्ट की भूमि पर बनी ईदगाह को अवैध मानते हुए उसे ध्वस्त कराकर सम्पूर्ण भूमि वास्तविक मालिक भगवान श्रीकृष्ण विराजमान को सौंपे जाने का अनुरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Idgah party seeks more time to file reply in Shri Krishna Janmasthan case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे