ICSI Result Dec 2023: अब से कुछ देर बाद रिजल्ट हो जाएगा आउट, यहां पढ़ें कहां और कैसे देखें

By आकाश चौरसिया | Published: February 25, 2024 12:48 PM2024-02-25T12:48:02+5:302024-02-25T13:03:43+5:30

कैंडिडेट्स को करना होगा थोड़ा होगा और इंतजार, क्योंकि अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है कि रिजल्ट तो आज ही जारी किया जाएगा। अब अपने-अपने रिजल्ट्स अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर देख सकते हैं।  

ICSI Result Dec 2023 will be out after some time from now read here where and how to see | ICSI Result Dec 2023: अब से कुछ देर बाद रिजल्ट हो जाएगा आउट, यहां पढ़ें कहां और कैसे देखें

फाइल फोटो

HighlightsICSI Result Dec 2023 के नतीजे होंगे आज घोषित अब इस तरह से छात्र अपने अंतिम नतीजे देख सकेंगे आईसीएसआई की मानें तो ऑफलाइन अंकतालिका प्रदान नहीं की जाएगी

ICSI Result Dec 2023: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के दिसंबर का रिजल्ट आज होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थी अपना-अपना रिजल्ट icsi.edu. की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। लेकिन, कैंडिडेट्स को करना होगा थोड़ा होगा और इंतजार, क्योंकि अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है कि रिजल्ट तो आज ही जारी किया जाएगा। 

रविवार को सुबह 11 बजे आईसीएसआई के सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे सुबह 11 बजे घोषित किए गए और सीएस एक्जीक्यूटिव परीक्षा के नतीजे दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे। 

संस्थान ने कहा कि एक्जीक्यूटिव कार्यक्रम की ऑनलाइन अंकतालिकाएं परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद icsi.edu पर नतीजे भी जारी किए जाएंगे और इसकी कोई भौतिक प्रति जारी नहीं की जाएगी। हालांकि, प्रोफेसनल प्रोग्राम के मामले में, अंक पत्र उम्मीदवारों के पंजीकृत पते पर भेजे जाएंगे।

ऑफलाइन अंकतालिका नहीं
आईसीएसआई परिणाम 2023 लाइव अपडेट: संस्थान ने कहा कि सीएस कार्यकारी पाठ्यक्रम के लिए, कोई ऑफलाइन अंकतालिका प्रदान नहीं की जाएगी। ई-मार्कशीट icsi.edu पर नतीजों के साथ जारी की जाएगी।

आईसीएसआई ने कहा, "कार्यकारी कार्यक्रम परीक्षा (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) का औपचारिक ई-रिजल्ट विवरण, उम्मीदवारों द्वारा उनके संदर्भ, उपयोग और डाउनलोड के लिए परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड किया जाएगा"।

2024 में इस तारीख को होगी परीक्षा 
सीएस एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर 2023 में उपस्थित कैंडिडेट्स को पास होने के लिए कम से कम 40 अंक और सभी विषयों में 50 फीसदी कुल अंक प्राप्त करने होंगे। अगर इतने अंक लाने में अभ्यर्थी कामयाब होते हैं तो वो सीएस प्रोफेशनल कार्यक्रम के लिए अपना नामंकन कर पाएंगे। संस्थान के अनुसार एग्जीक्यूटिव (सिलेबस 2017, 2012) और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए अब इस साल होगी 1 से 10 जून, 2024 के बीच परीक्षा होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 26 फरवरी से जारी किए जाएंगे। 

Web Title: ICSI Result Dec 2023 will be out after some time from now read here where and how to see

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे