ICSE, ISC 10th, 12th Results 2021: दसवीं और 12वीं के नतीजे 7 फरवरी को होंगे घोषित, ऐसे करें चेक
By विनीत कुमार | Published: February 4, 2022 03:50 PM2022-02-04T15:50:14+5:302022-02-04T15:50:14+5:30
ISCE ICSE, ISC 10th, 12th Results 2021: दसवीं और 12वीं के नतीजे 7 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। नतीजों को cisce.org, results.cisce.org वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
CISCE ICSE, ISC 10th, 12th Results 2021: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड ICSE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं के नतीजे अगले हफ्ते घोषित करेगा। ये नतीजे 7 फरवरी (सोमवार) को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में आईसीएसई, आईएससी परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर देख सकते हैं।
साथ ही स्कूल भी प्रिंसिपल की आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर CISCE के करियर पोर्टल से अपने छात्रों के परिणाम डाउनलोड और एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, काउंसिल टर्म 1 परीक्षा के लिए पास या फेल होने की स्थिति की घोषणा नहीं करेगी।
CISCE के अनुसार, 'परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को एक कंप्यूटर आधारित मार्क शीट जारी की जाएगी। यह मार्क शीट केवल सेमेस्टर 1 परीक्षा में छात्र/छात्राओं द्वारा प्राप्त किए गए प्रत्येक विषय या पेपर में अंकों को बताएगी।' इसमें आगे कहा गया है, 'पूरा परिणाम यानी - पास प्रमाणपत्र प्रदान किया गया या पास प्रमाणपत्र प्रदान नहीं किया गया / कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए योग्य हैं या नहीं, इस संबंध में घोषणा केवल सेमेस्टर 2 परीक्षा के पूरा होने के बाद ही की जाएगी।'
ICSE, ISC Term 1 Result 2022: अपना रिजल्ट कैसे करें चेक
1. इसके लिए सबसे पहले आपको CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या फिर results.cisce.org पर जाना होगा।
2. यहां आपको ICSE/ ISC results 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. यहां कक्षा का चयन करें, अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और ऑटो जेनेरेटेड कोड दर्ज करें।
4. इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए सब्मिट करें।
5. ऐसा करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होंगे। आप इसका प्रिंट आउट भी भविष्य में इस्तेमाल के लिए निकाल सकते हैं।