ICICI-Videocon Case: CBI ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2019 15:15 IST2019-02-22T15:11:59+5:302019-02-22T15:15:50+5:30

चंदा कोचर के खिलाफ पहली बार लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को पूछताछ के लिए जल्द ही बुला सकता है।

ICICI Videocon Case CBI issues lookout notice against Former CEO of ICICI bank Chanda Kochhar | ICICI-Videocon Case: CBI ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया जारी

चंदा कोचर पर ICICI बैंक की तरफ से वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप है (Photo Credit: Google News)

Highlights22 जनवरी 2019 को जांच एजेंसी ने चंदा कोचर पर भ्रष्टाचार के सिलसिले में एफआईआर दर्ज की थीयह भ्रष्टाचार 2009 से 2011 के बीच किया गया थाचंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। चंदा कोचर के साथ-साथ उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब तीनों देश के बाहर नहीं जा सकेंगे।

22 जनवरी 2019 को जांच एजेंसी ने चंदा कोचर पर भ्रष्टाचार के सिलसिले में एफआईआर दर्ज की थी। यह भ्रष्टाचार 2009 से 2011 के बीच वीडियोकॉन ग्रुप को आईसीआईसीआई बैंक से 1,875 करोड़ के छह लोन दिलाने से संबंधित है। 



 

ईडी जल्दी ही बुला सकता है पूछताछ के लिए

चंदा कोचर के खिलाफ पहली बार लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी चंदा कोचर और दीपक कोचर को पूछताछ के लिए जल्द ही बुला सकता है। ईडी चंदा कोचर से आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन के बारे में पूछताछ कर सकता है। वहीं, दीपक कोचर से उनकी कंपनियों के वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के साथ रिश्तों के बारे में सवाल-जवाब कर सकता है।

ईडी ने हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्ट के साथ मीटिंग की थी। यह मीटिंग कोचर दंपती की टैक्सअनियमितताओं को लेकर की गई थी। जांच एजेंसी टैक्स सहित कोचर दंपती की संपत्तियों की भी जांच करना चाहती है। इसमें उनका साउथ मुंबई का अपार्टमेंट भी शामिल है।
 

Web Title: ICICI Videocon Case CBI issues lookout notice against Former CEO of ICICI bank Chanda Kochhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे