Afghanistan news : वायुसेना का c-130J परिवहन विमान 85 से अधिक भारतीय को लेकर पहुंचेगा भारत, ईंधन के लिए उतरा है ताजिकिस्तान

By दीप्ती कुमारी | Published: August 21, 2021 12:45 PM2021-08-21T12:45:18+5:302021-08-21T12:55:33+5:30

अफगानिस्तान में बेहद खराब स्थिति के बीच सभी देश अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं । ऐसे में भारत ने अपने राजनयिक, सुरक्षाकर्मियों और लोगों को निकालने के लिए दूसरी बार एक C-130J परिवहन विमान भेजा है ।

iafs special aircraft to bring home over 85 indians from kabul amid humanitarian crisis in afghanistan | Afghanistan news : वायुसेना का c-130J परिवहन विमान 85 से अधिक भारतीय को लेकर पहुंचेगा भारत, ईंधन के लिए उतरा है ताजिकिस्तान

फोटो - 85 से अधिक भारतीयों को काबुल से लेकर वायुसेना का विमान पहुंचेगा भारत

Highlightsअफगानिस्तान से 85 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा रहा है अफगानिस्तान से भारतीयों को बाहर निकालना एक कड़ी चुनौती है अभी भी देश के कई लोग वहां फंसे हुए हैं

काबुल :  भारतीय वायु सेना के एक C-130J  परिवहन विमान  शनिवार सुबह काबुल से 85 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी के लिए निकाला है और तालिबान के अधिग्रहण के बाद अफगानिस्तान में जिस प्रकार का  मानवीय संकट चल रहा है । इन सबके के बीच  भारतीयों को जल्द से जल्द स्वदेश वापस लाने की कोशिश की जा रही है । सूत्रों के अऩुसार, शनिवार को बताया कि विमान ने काबुल से उड़ान भरी और ताजिकिस्तान में ईंधन भरने के लिए उतरा है ।

भारत सरकार के अधिकारियों ने काबुल में भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने में मदद कर रहे हैं । आपको बताते दें कि पिछले हफ्ते IAF C-17  परिवहन विमान काबुल से भारतीय राजदूत सहित लगभग 150 लोगों को लेकर भारत वापस लाया गया । अभी भी अफगानिस्तान में कई राजनयिक, अधिकारी , सुरक्षाकर्मी और कुछ भारतीय फंसे हुए हैं । 

काबुल के लगभग 40 कर्मचारियों को भी एक अन्य उड़ान में युद्धग्रस्त देश से निकाला गया । लोगों को अफागनिस्तान से निकालने की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में की गई थी क्योंकि हजारों अफगानी देश से बाहर जाने की  कोशिश में काबुल हवाईअड्डे पर पहुंचे थे औऱ वे बस किसी तरह से देश से बाहर निकल जाना चाहते थे । 20 साल बाद अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान का शासन हो गया है और लोग इस डर में जी रहे हैं कि तालिबान उनके साथ कब कैसा व्यवहार करेगा । हालांकि इस बार तालिबान का कहना है कि वह महिलाओं को अधिकार देगा और किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन जिस तरह की घटनाएं अफगानिस्तान में हो रही है । उनकी बातों पर यकीन करना बेहद मुश्किल है । 

इस सप्ताह की शुरुआत में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि युद्ध प्रभावित देश से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करें।
 

Web Title: iafs special aircraft to bring home over 85 indians from kabul amid humanitarian crisis in afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे