पुलवामा आतंकी हमले के बाद से देश उबल रहा था। जगह-जगह कैंडल और विरोध प्रदर्शनों का दौर चला और पाकिस्तान से बदला लेने मांग एक सुर में उठी। सोशल मीडिया पुलवामा हमले के दर्द से कराह उठा। हमारे 40 जवान की शहादत पर करोड़ों आंखें रोईं। आगामी लोकसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले हुआ यह आतंकी हमला केंद्र की मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती लेकर आया। हालांकि ज्यादातर विपक्षी पार्टियों ने आतंकियों के खिलाफ सरकार के किसी भी कदम के साथ खड़े होने को लेकर हामी भरी। राजनीति भी हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी गई। आखिरकार मंगलवार 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने अपेक्षित कार्रवाई को अंजाम दे दिया। पुलवामा आतंकी हमले से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइट 2 तक क्या-क्या हुआ, आईए आपको बताते हैं।
- 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए।
- पाकिस्तान की जमीन से चल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकी संगठन के प्रवक्ता मोहम्मद हसन ने कहा कि हमले में सुरक्षाबलों के दर्जनों वाहन उड़ा दिए गए।
-भारतीय सेना ने 100 घंटों के भीतर पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी को मार गिराया।
-कामरान ने पाकिस्तान में छिपे जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर के इशारे पर आतंकी हमले को अंजाम दिया था।
-बीते मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले में पाक का हाथ होने से इनकार किया।
-पाक पीएम ने कहा कि अगर भारत जंग छेड़ता है तो पाकिस्तान सोचेगा नहीं, बल्कि जवाब देगा, क्योंकि पाकिस्तान के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
-भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक वार कर उससे 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा वापस ले लिया है।
-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने पुलवामा हमले की निंदा की और इसे घृणित और कायराना करार दिया। निंदा करने वाले देशों में चीन भी शामिल रहा।
-सैयद अली शाह गिलानी समेत 18 हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली गई। कश्मीर के 155 नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा भी घटाई गई।
-हुर्रियत के उदारवादी गुट के चेयरमैन मौलवी मीरवाइज उमर फारूक समेत पांच अलगाववादियों की सुरक्षा भी वापस ली गई।
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्वी नदियों रावी, सतलुज, ब्यास के भारत के हिस्से के पानी को रोकने का एलान किया।
-भारत के आक्रोश से बिलबिलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति का एक मौका देने की अपील की। इमरान ने कहा कि अगर भारत 'कार्रवाई करने योग्य सुबूत' मुहैया कराता है तो फौरन कदम उठाया जाएगा।
-25 फरवरी को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने 40 से ज्यादा देशों में तैनात भारत के डिफेंस ऑफिसर्स के साथ दिल्ली में दो दिवसीय बैठक की। बैठक में पाक समर्थित आतंकवाद मुख्य मुद्दा रहा।
-सोमवार को श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली क्रॉस एलओसी बस सेवा एक बार फिर बहाल हुई। पुलवामा हमले के बाद इसे बंद कर दिया गया था।
-पुलवामा हमले के 12 दिनों बाद 26 फरवरी को तड़के साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना में 12 मिराज 2000 विमानों के जरिये पीओके में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को उड़ा दिया।
-पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के एलओसी पार करने की बात कबूली लेकिन किसी तरह के नुकसान का इंतजार किया।