देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना की चुनौती, कहा- 'मोदी दोबारा सत्ता में आए तो राजनीति छोड़ दूंगा'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 12, 2019 06:07 AM2019-04-12T06:07:57+5:302019-04-12T06:07:57+5:30

अपनी ज्योतिषीय गणनाओं पर विश्वास करते हुए कर्नाटक के मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के बेटे एच. डी. रेवन्ना ने गुरुवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आए तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

'I will quit politics if Modi comes back to power' says HD Revanna | देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना की चुनौती, कहा- 'मोदी दोबारा सत्ता में आए तो राजनीति छोड़ दूंगा'

देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना की चुनौती, कहा- 'मोदी दोबारा सत्ता में आए तो राजनीति छोड़ दूंगा'

अपनी ज्योतिषीय गणनाओं पर विश्वास करते हुए कर्नाटक के मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के बेटे एच. डी. रेवन्ना ने गुरुवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आए तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

लोकनिर्माण कार्य मंत्री ने कहा कि संप्रग सत्ता में आएगी क्योंकि कर्नाटक में चुनाव 18 अप्रैल को हो रहे हैं, जो उनके दावे के अनुसार अंकशास्त्र के मुताबिक संप्रग के अनुकूल है. उन्होंने कहा कि मोदी ने राज्य और राष्ट्र को धोखा दिया. देश के लिए मोदी का योगदान क्या है. रेवन्ना ने मैसुरु में मीडियाकर्मियों को बताया कि आज मैं जो कह रहा हूं उसे डायरी में लिख लीजिए क्योंकि मैं आपके पास फिर आऊंगा- अगर मोदी देश में वापस आए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. 

अपनी अंधविश्वासी मान्यताओं और ज्योतिष पर विश्वास की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री ने कुछ आंकड़े भी दिए. कर्नाटक में 18 अप्रैल को चुनाव के निहितार्थ पर रेवन्ना ने कहा कि आप 18 के बारे में नहीं जानते. पिछली बार चुनाव (कर्नाटक में) 2018 में हुए थे- 18 का मतलब एक और आठ का जोड़ जो नौ होता है. इस संयोजन की वजह से कुमारस्वामी (उनके छोटे भाई) मुख्यमंत्री बने. 

Web Title: 'I will quit politics if Modi comes back to power' says HD Revanna



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Karnataka Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/karnataka.