मैंने कैंसर को हरा दिया है : महेश मांजरेकर

By भाषा | Updated: October 25, 2021 20:55 IST2021-10-25T20:55:37+5:302021-10-25T20:55:37+5:30

I have defeated cancer: Mahesh Manjrekar | मैंने कैंसर को हरा दिया है : महेश मांजरेकर

मैंने कैंसर को हरा दिया है : महेश मांजरेकर

मुंबई, 25 अक्टूबर अभिनेता और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर ने सोमवार को बताया कि वह कैंसर से उबर चुके हैं। दो महीने पहले ही उनकी यूरिनरी ब्लैडर कैंसर की सर्जरी हुई है।

मांजरेकर (63) ने कहा कि सलमान खान और आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रूथ’ की शूटिंग के दौरान उन्हें कैंसर होने का पता चला था। मांजरेकर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

निर्देशक ने कहा कि उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी के दौरान फिल्म के अंतिम एक्शन सीन शूट किए थे।

मांजरेकर ने पत्रकारों को बताया, ‘‘ मैंने कीमोथेरेपी लेने के दौरान फिल्म के अंतिम हिस्से की शूटिंग की। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने कैंसर को हरा दिया है।’’

वह फिल्म के ट्रेलर लांच पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उस दौरान खान और अभिनेता शर्मा भी मौजूद थे।

‘अंतिम’ 26 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I have defeated cancer: Mahesh Manjrekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे