पीएम मोदी का ट्वीट, मुझे 15 अगस्त के भाषण में आप सभी के बहुमूल्य सुझाव की जरूरत

By भाषा | Updated: July 19, 2019 14:11 IST2019-07-19T14:11:54+5:302019-07-19T14:11:54+5:30

उन्होंने लोगों से सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि लाल किले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीय आपके विचार सुनेंगे। मोदी ने कहा, ‘‘आप नमो एप पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम में अपना सुझाव दें।’’

I am delighted to invite you all to share your valuable inputs for my speech on 15th August. | पीएम मोदी का ट्वीट, मुझे 15 अगस्त के भाषण में आप सभी के बहुमूल्य सुझाव की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अपने भाषण के संबंध में लोगों से शुक्रवार को सुझाव मांगे।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से उनका यह पहला भाषण होगा। उन्होंने लोगों से सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि लाल किले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीय आपके विचार सुनेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अपने भाषण के संबंध में लोगों से शुक्रवार को सुझाव मांगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुझे अपने 15 अगस्त के भाषण में आप सभी के बहुमूल्य सुझावों को शामिल करने में खुशी होगी।’’

उन्होंने लोगों से सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि लाल किले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीय आपके विचार सुनेंगे। मोदी ने कहा, ‘‘आप नमो एप पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम में अपना सुझाव दें।’’ गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से उनका यह पहला भाषण होगा। 

Web Title: I am delighted to invite you all to share your valuable inputs for my speech on 15th August.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे