हैदराबाद एनकाउंटर: मारे गये आरोपी की गर्भवती पत्नी ने कहा, 'जहां मेरे पति को मार दिया, वहीं मुझे भी गोली मार दो'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2019 07:47 AM2019-12-07T07:47:52+5:302019-12-07T07:48:20+5:30

चेन्ना केशवुलु की मां ने कहा, 'उन्हें हमें कुछ समय देना चाहिए था। हमें बताया गया कि गिरफ्तारी के 14 दिन बाद हम उनसे मिल पाएंगे। यह केवल आठवां दिन था।'

hyderabad vet doctor rape murder case accused encounter families reactions | हैदराबाद एनकाउंटर: मारे गये आरोपी की गर्भवती पत्नी ने कहा, 'जहां मेरे पति को मार दिया, वहीं मुझे भी गोली मार दो'

गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के परिवार वाले एनकाउंटर की खबर सुनकर स्तब्ध (फोटो-एएनआई)

Highlightsगैंगरेप और हत्या के आरोपियों के परिवार वाले एनकाउंटर की खबर सुनकर स्तब्धपरिवार वालों ने कहा- '14 दिन बाद मिलने की बात कही गई थी, लेकिन आठ दिन में ही मार दिया गया'

हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक की गैंगरेप-हत्या के मामले में चारों आरोपियों के एनकांउटर की खबर सुनकर उनके परिवार वालों को गहरा झटका लगा है।

“मुझे उस स्थान पर ले चलो जहाँ मेरे पति को मार दिया गया और वहीं पर मुझे भी गोली मार दो। केवल एक साल पहले हमारी शादी हुई थी, अब मैं उसके बिना नहीं रहना चाहती हूं।' यह शब्द मृत आरोपी चेन्ना केशवुलु (20) की गर्भवती पत्नी रेनुका की है। रेनुका ने मीडिया के सामने रोते हुए यह सब कहा है। चेन्ना केशवुलु हैदराबाद गैंगरेप मामले के उन चार अभियुक्तों में से एक था, जिसे शुक्रवार को मुठभेड़ में हैदराबाद पुलिस ने ढेर कर दिया था।

चेन्ना केशवुलु की मां ने कहा, 'उन्हें हमें कुछ समय देना चाहिए था। हमें बताया गया कि गिरफ्तारी के 14 दिन बाद हम उनसे मिल पाएंगे। यह केवल आठवां दिन था। अगर ऊपर से किसी ने उन्हें मारने के आदेश दिए थे, तो वे हमें सूचित कर सकते थे। हम मरने से पहले उनसे मिल सकते थे। आप उन्हें जेल में रख सकते थे, उन्हें कुत्ते का खाना खिला सकते थे, क्या आपको उन्हें मारना था?'

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 'हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक की गैंगरेप-हत्या के चार आरोपियों के परिवार वालों को मुठभेड़ की खबर से झटका लगा है। मुख्य अभियुक्त मोहम्मद आरिफ (26) की माँ मोलनबी बेसुध थी। उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैंने अपना बेटा खो दिया है। आप मुझसे क्या सुनना चाहते हैं?' इसके अलावा उन्होंने मीडिया से पूछा कि आप मेरे पक्ष को जानने कब आए जब मैंने अपना बेटा खो दिया है।

उन्होंने कहा, 'गाँव के लोग क्या कहेंगे?' हम बहुत गरीब हैं। हम दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। हम अपने पुत्र का भाग्य भगवान पर छोड़ देते हैं। उसने अपने बेटे के दोस्तों को भी श्राप दिया है।

Web Title: hyderabad vet doctor rape murder case accused encounter families reactions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे