केरल में परिजनों की शिकायत पर मृतक महिला का पति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 22, 2021 22:17 IST2021-06-22T22:17:56+5:302021-06-22T22:17:56+5:30

केरल में परिजनों की शिकायत पर मृतक महिला का पति गिरफ्तार
कोल्लम (केरल), 22 जून केरल में 24 वर्षीय एक महिला की उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने को लेकर छाए रोष के बीच पुलिस ने महिला के मायके वालों की शिकायत पर उसके पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
महिला के मायके वालों ने उसके पति पर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
आयुर्वेद की मेडिकल छात्रा विस्मया सोमवार को जिले के सस्थामकोट्टा में घर के बाथरूम में फंदे से लटकी हुई पाई गई।
महिला के माता-पिता और भाई ने दहेज को लेकर उसके पति एस किरण कुमार, जो एक सहायक मोटर वाहन निरीक्षक है, पर अत्याचार और उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
केरल के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहेरा ने मंगलवार को कहा कि इस घटना ने राज्य के लोगों की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है।
उन्होंने उन घटनाओं में कथित तौर पर शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
राज्य परिवहन विभाग ने कुमार को सेवा से निलंबित कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि कुमार को महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर कल रात हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उस पर आईपीसी की धारा 304बी (दहेज उत्पीड़न से मौत) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कुमार के खिलाफ अन्य कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस ने बताया कि घटना में उसके रिश्तेदारों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
घटना की निंदा करते हुए बेहेरा ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक हर्षिता अट्टालुरी जांच का नेतृत्व करेंगी, जिसमें सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।
केरल महिला आयोग ने इस घटना का संज्ञान लिया है और कोल्लम ग्रामीण एसपी को घटना को लेकर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
आयोग की सदस्य शाहिदा कमल ने जिले के नीलामेल के निकट कैथोड में विस्मया के घर का दौरा किया और उसके माता-पिता और भाई का बयान दर्ज किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।