भारत-म्यांमा सीमा के पास हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

By भाषा | Updated: August 10, 2021 11:26 IST2021-08-10T11:26:14+5:302021-08-10T11:26:14+5:30

Huge cache of arms and ammunition recovered near Indo-Myanmar border | भारत-म्यांमा सीमा के पास हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

भारत-म्यांमा सीमा के पास हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

इम्फाल, 10 अगस्त मणिपुर के तेंगनोपाल जिले में भारत-म्यांमा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर मणिपुर पुलिस तथा असम राइफल्स के संयुक्त दल ने एक तलाशी अभियान चलाया और मोरेह कस्बे के वार्ड नंबर-7 के एस मोलजोल गांव में एक मकान से हथियारों और गोला-बारूद का यह जखीरा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि दो एके-47 राइफल, दो एम-16 राइफल, तीन 9-एमएम पिस्तौल, चीन में बना एक हथगोला, एके-56 तथा एम-16 की नौ मैगजीन, 9-एमएम पिस्तौल की चार मैगजीन, 7.62 एमएम के 361 कारतूस, 5.6 मिमी के 31 कारतूस, 9- मिमी के 23 कारतूस, 38- मिमी के चार कारतूस, छोटे कैलिबर की सात गोलियां और एक 8X दूरबीन मौके से बरामद की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि अभियान के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। सभी जब्त हथियार और गोला-बारूद मोरेह पुलिस थाने को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huge cache of arms and ammunition recovered near Indo-Myanmar border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे