कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न किस तरह रोका जाए, मंत्री समूह ने की बैठक, भावी कदमों पर चर्चा की गई

By भाषा | Updated: September 16, 2019 18:09 IST2019-09-16T18:09:35+5:302019-09-16T18:09:35+5:30

अधिकारियों ने इस बारे में बताया। मंत्री समूह के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी इसके सदस्य हैं।

How to prevent sexual harassment at workplace, Group of Ministers meeting, future steps were discussed | कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न किस तरह रोका जाए, मंत्री समूह ने की बैठक, भावी कदमों पर चर्चा की गई

अधिकारी ने बताया कि मंत्री समूह सभी हितधारकों से विचार-विमर्श करेगा और मिले सुझावों पर गौर करेगा। 

Highlightsमंत्री समूह ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मुद्दों के विभिन्न पहलुओं और संभावित कानूनी तंत्र पर चर्चा की।अधिकारियों ने बताया कि आगामी हफ्ते में इस विषय पर और बैठकें होंगी।

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न किस तरह रोका जाए, इसके विभिन्न पहलुओं पर गौर करने और कानूनी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए गठित मंत्री समूह(जीओएम) की सोमवार को बैठक हुई और उसमें भावी कदमों पर चर्चा की गई।

अधिकारियों ने इस बारे में बताया। मंत्री समूह के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी इसके सदस्य हैं।

बैठक से अवगत एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री समूह ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मुद्दों के विभिन्न पहलुओं और संभावित कानूनी तंत्र पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि आगामी हफ्ते में इस विषय पर और बैठकें होंगी।

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने और इससे निपटने के लिए कानूनी और सांस्थानिक ढांचे को मजबूत बनाए जाने पर विचार-विमर्श करने तथा सिफारिशें देने के लिए अक्टूबर 2018 में मंत्री समूह का गठन किया गया था। नयी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद समूह का पुनर्गठन किया गया और शाह ने पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह का स्थान लिया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मंत्री समूह सभी हितधारकों से विचार-विमर्श करेगा और मिले सुझावों पर गौर करेगा। 

Web Title: How to prevent sexual harassment at workplace, Group of Ministers meeting, future steps were discussed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे