बिहारः अस्पताल में प्रसव कराने से इनकार, प्रसूता ने कूड़े के ढेर पर दिया बच्चे को जन्म  

By एस पी सिन्हा | Published: August 16, 2018 05:32 PM2018-08-16T17:32:50+5:302018-08-16T17:32:50+5:30

बताया जाता है कि प्रसूता के साथ आई महिला ने सदर अस्पताल के सामने अस्पताल परिसर के एक तरफर ओट में कूड़े के ढेर पर उसे ले गई, जहां प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया।

hospital Denied admission and woman delivers baby outside hospital in bihar | बिहारः अस्पताल में प्रसव कराने से इनकार, प्रसूता ने कूड़े के ढेर पर दिया बच्चे को जन्म  

बिहारः अस्पताल में प्रसव कराने से इनकार, प्रसूता ने कूड़े के ढेर पर दिया बच्चे को जन्म  

पटना, 16 अगस्त: बिहार के सीवान सदर अस्पताल के महिला वार्ड के स्वास्थ्य कर्मियों ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं को अंजाम दिया है। यहां स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव पीड़ा से गुजर रही एक महिला को सदर अस्पताल में प्रसव कराने से इनकार कर भगा दिया। ऐसे में प्रसव पीड़ा से पीड़ित प्रसूता ने अस्पताल परिसर में हीं कूड़े के ढेर पर बच्चे को जन्म दे दिया। 

बताया जाता है कि प्रसूता के साथ आई महिला ने सदर अस्पताल के सामने अस्पताल परिसर के एक तरफर ओट में कूड़े के ढेर पर उसे ले गई, जहां प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया। यह घटनाक्रम करीब एक घंटे तक चलता रहा। लोग पूरी घटना को तमाशा की तरह देखते रहे। लेकिन, फिर भी अस्पताल प्रशासन की नींद नहीं खुली। 

बता दें कि सरकार की संस्थागत प्रसव कराने के प्रोत्साहन देने के लिए जननी बाल सुरक्षा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। लेकिन, आज की घटना से स्पष्ट हो गया है कि यह सब सुविधा गरीबों और असहायों के लिए नहीं है। 

इस संबंध में प्रसूता के साथ आई महिला चंपावती देवी ने बताया कि अपने भाई की पत्नी माया को प्रसव पीड़ा होने पर पर्ची बनवाकर महिला वार्ड में ले गये। हम लोगों को देखते ही महिला कर्मचारी ने कहा कि भागो-भागो, तुम लोगों का इलाज यहां नहीं होगा। ऐसे में वह उसे ले कर अस्पताल परिसर में हीं ओट में चली गई, जहां कूड़े का ढेर पर हीं उसने बच्चे को जन्म दे दिया। लेकिन, महिला कर्मियों ने एक महिला का दर्द नहीं समझा। इस संबंध में जब वहां के सिविल सर्जन से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन हीं नही उठाया।

Web Title: hospital Denied admission and woman delivers baby outside hospital in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे