गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर अलर्ट, एडीजी सुरक्षा ने दिशा निर्देश जारी किए, आईजी, डीआईजी, प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र भेजा

By एस पी सिन्हा | Published: February 24, 2023 07:41 PM2023-02-24T19:41:37+5:302023-02-24T19:42:39+5:30

बिहार में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों को संबोधित करेंगे।

Home Minister Amit Shah visit Bihar Alert regarding ADG Security issued guidelines Sent letter IG, DIG, DC and DM | गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर अलर्ट, एडीजी सुरक्षा ने दिशा निर्देश जारी किए, आईजी, डीआईजी, प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र भेजा

अमित शाह के दौरे वाले जिलों को खास तौर पर अलर्ट किया है।

Highlightsअमित शाह के बिहार दौरे की शुरुआत वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से होगी।अमित शाह के दौरे वाले जिलों को खास तौर पर अलर्ट किया है।आरोपित जावेद आलम के अलावा कई घटनाओं का जिक्र किया गया है।

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान उनके हेलीकॉप्टर या विमान पर मिसाइल से भी हमला हो सकता है। लिहाजा खास निगरानी रखने को कहा गया है। ऐसी जानकारी सामने आते ही बिहार के एडीजी (सुरक्षा) ने अमित शाह के दौरे वाले जिलों को खास तौर पर अलर्ट किया है।

एडीजी सुरक्षा की ओर से जारी पत्र में इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। एडीजी ने पटना समेत बेतिया और बगहा के एसपी के साथ साथ संबंधित आईजी और डीआईजी, प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।

इस पत्र में  बोधगया के महाबोधि मंदिर में विस्फोटक बरामदगी मामले में फरार आतंकवादियों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। इस पत्र में सारण के मढ़ौरा में लश्कर-ए-मस्तफा के कमांडर को हथियार सप्लाई करने के आरोपित जावेद आलम के अलावा कई घटनाओं का जिक्र किया गया है।

एडीजी सुरक्षा ने कहा है कि आतंकियों को रॉकेट स्टिंगर मिसाइल उपलब्ध होने से खतरा बढ़ा है। लिहाजा हेलीपैड के निर्माण और उसकी सुरक्षा तय मानक के अनुरूप होना चाहिए। एडीजी सुरक्षा ने कहा है कि आतंकवादियों के पास अधिक दूरी तक मार करने वाले राकेट स्टिंगर मिसाईल उपलब्ध हो जाने से विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा पर खतरा अधिक बढ़ गया है।

इस खतरे को ध्यान में रखते हुए  हेलीपैड के फनेल एरिया यानि आस-पास के पूरे क्षेत्र में सघन गश्ती कर उसे सुरक्षित करने की आवश्यकता है। इस अलर्ट में कहा गया है कि अमित शाह की सुरक्षा में पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती रहनी चाहिए। हेलीपैड एरिया में पुलिस की गश्त लगातार रहेगी।

इन तथ्यों के मद्देनजर हेलीपैड के निकट झण्डा बैनर आदि न रहे यह सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी यानी शनिवार को बिहार आ रहे हैं। पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर और पटना में उनका कार्यक्रम है। केंद्रीय गृह मंत्री वाल्मिकीनगर में भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे, वहीं पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह में शिरकत करेंगे।

Web Title: Home Minister Amit Shah visit Bihar Alert regarding ADG Security issued guidelines Sent letter IG, DIG, DC and DM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे