गृहमंत्री अमित शाह ने बिपिन रावत को बधाई देते हुए कहा- "CDS की नियुक्ति भारत के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक"

By भाषा | Published: January 1, 2020 05:07 PM2020-01-01T17:07:13+5:302020-01-01T17:07:13+5:30

जनरल बिपिन रावत को सोमवार को पहला सीडीएस नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति का उद्देश्य थल सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच समन्वय और देश की सैन्य शक्ति को मजबूत करना है। उन्होंने बुधवार को सीडीएस के रूप में पदभार ग्रहण किया। शाह ने कहा, ‘‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ न केवल भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं के कल्याण के मोदी सरकार के प्रयासों को और बढ़ाएगा बल्कि हमारी सेना का आधुनिकीकरण करेगा और नए भारत की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।’’

Home Minister Amit Shah congratulated Bipin Rawat and said - "Appointment of CDS is important and historic for India" | गृहमंत्री अमित शाह ने बिपिन रावत को बधाई देते हुए कहा- "CDS की नियुक्ति भारत के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक"

गृहमंत्री अमित शाह ने बिपिन रावत को बधाई देते हुए कहा- "CDS की नियुक्ति भारत के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक"

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘यह भारत के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लंबे समय से लंबित एक और मांग को पूरा कर दिया और भारत को अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया।गृह मंत्री ने जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला सीडीएस बनने की बधाई दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति भारत के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि यह सशस्त्र बलों के तीनों सेवाओं के कर्मियों के कल्याण के लिए मोदी सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाएगा। शाह ने इसको लेकर कई ट्वीट किये। उन्होंने ट्वीट में कहा कि पहले सीडीएस की नियुक्ति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे समय से लंबित मांग को पूरा कर दिया।

जनरल बिपिन रावत को सोमवार को पहला सीडीएस नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति का उद्देश्य थल सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच समन्वय और देश की सैन्य शक्ति को मजबूत करना है। उन्होंने बुधवार को सीडीएस के रूप में पदभार ग्रहण किया। शाह ने कहा, ‘‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ न केवल भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं के कल्याण के मोदी सरकार के प्रयासों को और बढ़ाएगा बल्कि हमारी सेना का आधुनिकीकरण करेगा और नए भारत की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लंबे समय से लंबित एक और मांग को पूरा कर दिया और भारत को अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया। मुझे विश्वास है कि इस फैसले से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रक्षा बलों में शामिल होने के भारत के संकल्प को और मजबूती मिलेगी।’’

गृह मंत्री ने जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला सीडीएस बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में सभी तीनों बल एक टीम की तरह काम करेंगे और देश की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’’ 

Web Title: Home Minister Amit Shah congratulated Bipin Rawat and said - "Appointment of CDS is important and historic for India"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे