हिंदूराव अस्पताल में हड़ताल: तीन महीने से वेतन नहीं, सत्येंद्र जैन बोले- कोविड मरीज़ों को अपने अस्पताल में शिफ्ट करेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 10, 2020 04:03 PM2020-10-10T16:03:48+5:302020-10-10T16:03:48+5:30

अगर MCD से कस्तूरबा अस्पताल और हिंदू राव अस्पताल नहीं चल रहे हैं तो दिल्ली सरकार को सौंप दें। हम चला लेंगे और सैलरी दे देंगे।

Hindu Rao hospital doctors staff strike Health Minister Satyendar Jain COVID-19 patients shifted State government hospitals | हिंदूराव अस्पताल में हड़ताल: तीन महीने से वेतन नहीं, सत्येंद्र जैन बोले- कोविड मरीज़ों को अपने अस्पताल में शिफ्ट करेंगे

आज हमने कोविड-19 मरीजों को हिंदूराव अस्पताल से हमारे अपने अस्पतालों में स्थनांतरित करने का आदेश दिया।

Highlightsकोविड मरीज़ों को हमने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। हिंदू राव अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों की कई दिनों से चल रही ‘ सांकेतिक अनिश्चितकालीन हड़ताल’ के मद्देनजर दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस समय हिंदूराव अस्पताल में 20 मरीज भर्ती हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि MCD के द्वारा चलाए जाने वाले हिन्दू राव अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने हड़ताल के लिए नोटिस दिया है, वहां के कोविड मरीज़ों को हमने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। 

अगर MCD से कस्तूरबा अस्पताल और हिंदू राव अस्पताल नहीं चल रहे हैं तो दिल्ली सरकार को सौंप दें। हम चला लेंगे और सैलरी दे देंगे। दिल्ली सरकार ने शनिवार को नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल के सभी कोविड-19 मरीजों को अपने अस्पतालों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया।

दिल्ली सरकार ने यह आदेश गत तीन महीने से वेतन नहीं मिलने को लेकर, हिंदू राव अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों की कई दिनों से चल रही ‘ सांकेतिक अनिश्चितकालीन हड़ताल’ के मद्देनजर दिया है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस समय हिंदूराव अस्पताल में 20 मरीज भर्ती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने कोविड-19 मरीजों को हिंदूराव अस्पताल से हमारे अपने अस्पतालों में स्थनांतरित करने का आदेश दिया। उन्हें विकल्प होगा कि या तो लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में स्थानांतरित हों या अपने घर के नजदीक किसी अन्य सरकारी अस्पताल में भर्ती हों।’’

उल्लेखनीय है कि हिंदूराव दिल्ली नगर निगम का सबसे बड़ा अस्पताल है जिसकी बिस्तरों की क्षमता 900 है और इस समय यह कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए समर्पित है। पहले अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

हिंदूराव अस्पताल भाजपा नीत उत्तरी दिल्ली नगर निगम के न्यायाधिकार क्षेत्र में आता है। जैन ने कहा, ‘‘भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। वे विभिन्न करों से कमाते हैं और अगर अपने अस्पतालों को चला नहीं सकते तो उन्हें (उत्तर दिल्ली नगर निगम को) इन्हें दिल्ली सरकार को सौंप देना चाहिए।’’

Web Title: Hindu Rao hospital doctors staff strike Health Minister Satyendar Jain COVID-19 patients shifted State government hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे