हिमंत विस्व सरमा ने प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: May 11, 2021 20:25 IST2021-05-11T20:25:17+5:302021-05-11T20:25:17+5:30

Himanta Viswa Sarma reviewed the status of Kovid in the state | हिमंत विस्व सरमा ने प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की

हिमंत विस्व सरमा ने प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की

गुवाहाटी, 11 मई असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने प्रदेश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिये मंगलवार को प्रदेश के मंत्रियों केशव महंत और जोगेन मोहन तथा शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की । प्रदेश में हाल ही में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि असम की पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सरमा ने दोनों मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों के प्रभावी कार्यान्वयन के वास्ते प्रदेश के सभी हिस्सों में व्यापक रूप से यात्रा करने को कहा ।

सरमा ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। अब तक प्रदेश के 13 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है । इन मंत्रियों ने सरमा के साथ ही पद और गोपनीयता की शपथ ली थी ।

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में टीकाकरण, टीके के स्टॉक, ऑक्सजीन की उपलब्धता एवं आवश्यक दवाइयों की स्थिति की भी समीक्षा की ।

असम में संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये समाज के सभी वर्गों के बीच कोविड-19 प्रोटोकॉल के बारे में जन जागरूकता अभियान पर जोर देते हुये सरमा ने अधिकारियों को गांवों में संक्रमण को रोकने के लिये बड़े शहरों तेजी से टीकाकरण किये जाने का निर्देश दिया ।

सोमवार को असम में कोविड-19 से 77 लोगों की मौत हो गयी जबकि 5803 नये मामले सामने आये जो एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं । प्रदेश में 37,500 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himanta Viswa Sarma reviewed the status of Kovid in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे