हिमाचल प्रदेश: शादी और त्योहारों में बीयर परोसे जाने पर लगाई गई रोक, जानें कहां-कहां लगा है यह बैन

By भाषा | Published: April 10, 2023 12:30 PM2023-04-10T12:30:48+5:302023-04-10T12:49:58+5:30

यह पहली बार नहीं है कि राज्य में इस तरीके के बैन लगे है। इससे पहले किन्नौर जिले की हंगरंग घाटी की सुमरा पंचायत ने शादियों में आदिवासी रीति-रिवाजों का पालन करने और "बॉलीवुड जैसी शादियों" को रोकने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था।

Himachal Pradesh these panchayat Ban on serving beer in weddings and festivals know where this rule has been imposed | हिमाचल प्रदेश: शादी और त्योहारों में बीयर परोसे जाने पर लगाई गई रोक, जानें कहां-कहां लगा है यह बैन

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Indianfood.jpg)

Highlightsहिमाचल प्रदेश के पंचायत ने शादी और त्याहारों में बीयर के परोसे जाने पर रोक लगा दी है। शादी और त्याहारों में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने के लिए इस बैन को लगाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले किन्नौर जिले की हंगरंग घाटी में "बॉलीवुड जैसी शादियों" को रोकने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था।

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आदिवासी बहुल लाहौल और स्पीति जिले में केलांग पंचायत ने त्योहारों और शादियों में बीयर परोसे जाने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है ताकि ऐसे आयोजनों में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाया जा सके। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। पंचायत प्रमुख सोनम जांगपो ने बताया कि रविवार को हुई ग्राम सभा की बैठक में शादियों और अन्य त्योहारों पर बीयर परोसने पर रोक लगाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि बैठक में शादियों और अन्य समारोहों में "बाहरी संस्कृतियों" के मिश्रण पर अंकुश लगाने पर भी चर्चा हुई थी। जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने उम्मीद जताई कि इस संबंध में जल्द ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा क्योंकि युवा भी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के बारे में चिंतित हैं।

बैठक में लिए गए है ये भी फैसले

बैठक में केलांग बाजार में वाहनों की एकतरफा आवाजाही व्यवस्था शुरू करने, स्वच्छता बनाए रखने, पंचायत के सौंदर्यीकरण और पर्यटकों को अन्य गंतव्यों की ओर ले जाने पर भी चर्चा की गई है। बता दें कि रोहतांग दर्रे के तहत अटल सुरंग के निर्माण के बाद केलांग में पर्यटकों की आमद कई गुना बढ़ गई है। इससे पहले, किन्नौर जिले की हंगरंग घाटी की सुमरा पंचायत ने शादियों में आदिवासी रीति-रिवाजों का पालन करने और "बॉलीवुड जैसी शादियों" को रोकने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था। 
 

Web Title: Himachal Pradesh these panchayat Ban on serving beer in weddings and festivals know where this rule has been imposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे