Himachal assembly polls: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को झटका, भाजपा के बागी आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2022 02:37 PM2022-12-08T14:37:29+5:302022-12-08T14:38:28+5:30

Himachal assembly polls: निर्वाचन आयोग के अनुसार चम्बा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नीरज नेय्यर ने जीत दर्ज की है।

Himachal assembly polls Independent candidate Ashish Sharma BJP rebel wins Hamirpur Shock Union Minister Anurag Thakur | Himachal assembly polls: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को झटका, भाजपा के बागी आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज की

हमीरपुर को भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रतिनिधित्व करते हैं।

Highlights जनारथा ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार संजय सूद को 3037 मतों के अंतर से मात दी।शिमला (शहरी) सीट पर कांग्रेस के हरीश जनारथा ने जीत दर्ज की है।हमीरपुर को भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रतिनिधित्व करते हैं।

Himachal assembly polls: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। 68 सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है। भाजपा के बागी एवं निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि हमीरपुर को भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रतिनिधित्व करते हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार चम्बा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नीरज नेय्यर ने जीत दर्ज की है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिमला (शहरी) सीट पर कांग्रेस के हरीश जनारथा ने जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, जनारथा ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार संजय सूद को 3037 मतों के अंतर से मात दी।

भाजपा ने इस सीट से अपने मौजूदा विधायक सुरेश भारद्वाज को कसुम्प्टी स्थानांतरित करने के बाद शिमला (शहरी) से सूद को मैदान में उतारा था। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नूरपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रणवीर सिंह ने जीत दर्ज कर ली है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, शर्मा ने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी अजय महाजन को 18,752 वोट के अंतर से मात दी। नूरपुर सीट पर सभी की नजरे थीं, क्योंकि यहां से तीन बार विधायक रह चुके मंत्री राकेश पठानिया को भाजपा ने इस बार फतेहपुर सीट से मैदान में उतारा है।

Web Title: Himachal assembly polls Independent candidate Ashish Sharma BJP rebel wins Hamirpur Shock Union Minister Anurag Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे