वीडियो: पकड़ी गई 425 करोड़ की होरोइन, अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल का बड़ा ऑपरेशन, पांच ईरानी नागरिक भी गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 7, 2023 07:20 AM2023-03-07T07:20:21+5:302023-03-07T07:27:03+5:30

गुजरात में कच्छ जिले में ओखा के पास अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल ने 61 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी। इसके साथ पांच ईरानी नागरिक भी पकड़े गए। सभी एक नौका में सवार थे।

Heroin worth Rs 425 crore seized in Gujarat along with 5 Iranians arrested by Indian Coast Guard | वीडियो: पकड़ी गई 425 करोड़ की होरोइन, अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल का बड़ा ऑपरेशन, पांच ईरानी नागरिक भी गिरफ्तार

अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल ने पकड़ी 425 करोड़ की होरोइन (फोटो- ट्विटर)

Highlightsकच्छ जिले में ओखा के पास गुजरात तट से एक ईरानी नौका पकड़ा गया, पांच लोग गिरफ्तार।इस नौका से 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई, गुप्ता सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई।नौका को ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर भारतीय जल क्षेत्र में चलते पकड़ा गया।

अहमदाबाद: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कच्छ जिले में ओखा के पास गुजरात तट से एक ईरानी नौका को पकड़ा है, जिसमें कथित तौर पर 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम हेरोइन ले जायी जा रही थी। नौका के चालक दल के पांच ईरानी सदस्यों को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

रक्षा जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा साझा की गई गुप्त सूचना के आधार पर, भारतीय तटरक्षक बल ने अपने दो गश्ती पोत को अरब सागर में गश्त के लिए तैनात किया। 

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘रात के समय, एक नौका को ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा गया। भारतीय गश्ती पोतों द्वारा चुनौती दिए जाने पर नौका ने भागने का प्रयास किया। इसके बाद नौका का पीछा कर इसे पकड़ा गया।’ 

इसमें कहा गया कि इस ईरानी नौका से 425 करोड़ रुपये की करीब 61 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है जिसका मूल्य करीब 425 करोड़ रुपये है। 

बंगाल में 2.5 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट बरामद

दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बीएसएफ ने सोमवार को कल्याणी सीमा चौकी क्षेत्र के एक तालाब से करीब 2.57 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट बरामद किए। एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की एक टीम ने विशेष सूचना के आधार पर सोने का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया। 

बीएसएफ ने एक बयान में कहा, 'तालाब में सोने के 40 बिस्किट मिले। जब्त सोने का बाजार मूल्य करीब 2.57 करोड़ रुपये है।' बयान में कहा गया है कि कुछ महीने पहले पीछा किए जाने पर एक तस्कर ने तालाब में छलांग लगा दी थी और सोना छिपा दिया था। 

बीएसएफ के बयान में कहा गया है, 'जब हमने उसे पकड़ा तो उसके कब्जे से कुछ नहीं मिला। इसलिए, हमने उसे रिहा कर दिया। उसने सोना तालाब में छिपा दिया था और उसे वापस पाने के लिए मौके की तलाश में था।' बयान में कहा गया है कि बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 2022 में 113 किलो से ज्यादा सोना जब्त किया। 

Web Title: Heroin worth Rs 425 crore seized in Gujarat along with 5 Iranians arrested by Indian Coast Guard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे