उड़ीसा से ट्रक में छिपा कर मप्र लाया गया 1.3 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया

By भाषा | Published: November 24, 2020 02:23 PM2020-11-24T14:23:54+5:302020-11-24T14:23:54+5:30

Hemp worth Rs 1.3 crore caught in truck hidden in Odisha from MP | उड़ीसा से ट्रक में छिपा कर मप्र लाया गया 1.3 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया

उड़ीसा से ट्रक में छिपा कर मप्र लाया गया 1.3 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया

इंदौर, 24 नवंबर नशीले पदार्थों की तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में 879.53 किलोग्राम गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गांजे की यह बड़ी खेप उड़ीसा से ट्रक में छिपाकर लाई गई थी।

अधिकारियों के मुताबिक मादक पदार्थों के काले बाजार में इस खेप की कीमत 1.3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई के निदेशक अमित घावटे ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि मुखबिर की सूचना पर जबलपुर जिले में एक ट्रक को हाल ही में रोका गया। तलाशी लिए जाने पर इसमें 879.53 किलोग्राम गांजा छिपा मिला।

उन्होंने बताया कि शातिर तस्करों ने ट्रक के पिछले हिस्से में गांजा छिपाने के लिए खास जगह बनाई थी।

घावटे ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि गांजे की यह बड़ी खेप उड़ीसा से लाई गई थी और इसे मध्यप्रदेश के मैहर ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि गांजे की अंतरराज्यीय तस्करी के मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hemp worth Rs 1.3 crore caught in truck hidden in Odisha from MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे