चक्रवात ताउते के प्रभाव से उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश

By भाषा | Updated: May 20, 2021 17:27 IST2021-05-20T17:27:57+5:302021-05-20T17:27:57+5:30

Heavy rains in many areas of Uttarakhand due to the impact of Cyclone Toute | चक्रवात ताउते के प्रभाव से उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश

चक्रवात ताउते के प्रभाव से उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश

देहरादून 20 मई चक्रवाती तूफान ताउते और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है।

मौसम विज्ञान विभाग में वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान नैनीताल में 132 मिलीमीटर, मसूरी में 103 मिलीमीटर और मुक्तेश्वर में 85 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी।

उन्होंने बताया कि देहरादून में 47.7 मिलीमीटर, पंतनगर में 43.6 मिलीमीटर, टिहरी में 56.8 मिलीमीटर और पिथौरागढ़ में 43.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

भारी बारिश के कारण कई इलाकों में अधिकतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया।

बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित ऊपरी हिमालयी क्षेत्र में हिमपात भी हुआ।

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चम्पावत सहित पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rains in many areas of Uttarakhand due to the impact of Cyclone Toute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे