हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, यूनिवर्सिटी ने रद्द की एमए की परीक्षाएं

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 14, 2023 07:40 AM2023-08-14T07:40:49+5:302023-08-14T07:44:26+5:30

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए सरकार ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की 14 अगस्त से आयोजित होने वाली एमए की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

Heavy rain disrupts life in Himachal Pradesh, University cancels MA exams | हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, यूनिवर्सिटी ने रद्द की एमए की परीक्षाएं

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsहिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन हुआ पूरी तरह से अस्तव्यस्तहिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने 14 अगस्त से आयोजित एमए की सभी परीक्षाओं को रद्द किया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों (डीसी) से बात की

शिमला:हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए सरकार ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की 14 अगस्त से आयोजित होने वाली एमए की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से रविवार को साझा की सूचना में कहा गया है, "हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर 14 अगस्त को होने वाली बीएड परीक्षाओं सहित स्नातकोत्तर कक्षाओं की सभी चल रही परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।"

इससे पहले भी एक सरकारी अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान 14 अगस्त को बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के कारण छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर शिक्षा सचिव ने सभी सरकारी, निजी स्कूल-कॉलेजों को 14 अगस्त को बंद रखने की अधिसूचना जारी कर दी है।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, "पूरे हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार आदेश देती है कि 14 अगस्त, 2023 को सभी स्कूलों और कॉलेजों (सरकारी और निजी) को बंद रखा जाएगा।"

शिक्षा सचिव की ओर से बाद में जारी एक अधिसूचना में कहा गया, ''पूरे हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार के सभी आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों को बंद रखने का आदेश देती है। इसके साथ ही निजी शिक्षण संस्थान भी 14 अगस्त 2023 को बंद रहेंगे।"

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों (डीसी) से बात की और जिलों में बारिश के कारण हुए नुकसान का फीडबैक भी लिया। इसके साथ ही उन्होंने सड़क मार्ग बंद होने की भी जानकारी ली।

सीएम सुक्खू ने सभी जिलाधिकारियों से बारिश के कारण हुए भूस्खलन और उनके कारण मकानों को हुए नुकसान क बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही सीएम ने मुख्य सचिव, गृह सचिव के साथ-साथ सभी डीसी को भारी बारिश से बने हालात पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अमला सतर्क रहे और किसी भी हाल में सड़क, बिजली, पानी की सुचारू व्यवस्था बनाए रखा जाए।

Web Title: Heavy rain disrupts life in Himachal Pradesh, University cancels MA exams

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे