स्वास्थ्य विभाग ने जींद जिले में निजी अस्पताल पर छापेमारी कर अवैध गर्भपात का मामला पकड़ा

By भाषा | Updated: April 14, 2021 20:07 IST2021-04-14T20:07:38+5:302021-04-14T20:07:38+5:30

Health department raids private hospital in Jind district and arrests illegal abortion case | स्वास्थ्य विभाग ने जींद जिले में निजी अस्पताल पर छापेमारी कर अवैध गर्भपात का मामला पकड़ा

स्वास्थ्य विभाग ने जींद जिले में निजी अस्पताल पर छापेमारी कर अवैध गर्भपात का मामला पकड़ा

जींद, 14 अप्रैल हरियाणा के जींद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी रोड स्थित एक निजी अस्पताल पर छापेमारी कर कथित अवैध गर्भपात का मामला पकड़ा है। छापेमारी टीम ने अस्पताल से खाली एमटीपी किट भी बरामद की है।

शहर थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की शिकायत पर अस्पताल संचालिका के खिलाफ मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी अधिनियम (एमटीपी) के तहत मामला दर्ज किया है।

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड स्थित कुमार अस्पताल में अवैध गर्भपात करवाया जाता है, जिसके बाद विभाग ने फर्जी ग्राहक भेजकर मामले की तस्दीक की और फिर नोडल अधिकारी डॉ़ पालेराम के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई।

शहर थाना के जांच अधिकारी यशबीर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल संचालिका के खिलाफ अवैध रूप से गर्भपात करवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health department raids private hospital in Jind district and arrests illegal abortion case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे