दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: September 2, 2021 02:21 PM2021-09-02T14:21:15+5:302021-09-02T14:21:15+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

बृहस्पतिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : दि19 न्यायालय जमीयत मीडियाउच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया पर फर्जी, साम्प्रदायिक खबरों पर जतायी चिंतानयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया मंचों और वेब पोर्टल्स पर फर्जी खबरों पर बृहस्पतिवार को गंभीर चिंता जतायी और कहा कि मीडिया के एक वर्ग में दिखायी जाने वाली खबरों में साम्प्रदायिकता का रंग होने से देश की छवि खराब हो सकती है। दि21 सीबीआई लीड देशमुख (रिपीट)महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के वकील को सीबीआई ने गिरफ्तार किया नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा को गिरफ्तार किया है। दि20 दिल्ली अदालत दंगा प्राथमिकीउत्तर पूर्वी दिल्ली दंगा: उच्च न्यायालय ने एक ही घटना के लिए दर्ज चार प्राथमिकी रद्द की नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान लूटपाट और परिसर में आग लगाने के आरोप में दर्ज चार प्राथमिकी रद्द कर दी हैं और कहा है कि एक ही संज्ञेय अपराध के लिए दूसरी प्राथमिकी और नयी जांच नहीं हो सकती है। दि22 दिल्ली ऑक्सीजन निविदादिल्ली सरकार ने क्रायोजेनिक टैंकरों की खरीद, ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए आवेदन मांगेनयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने और क्रायोजेनिक टैंकरों को खरीदने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन देने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है। दि9 दिल्ली बारिशदिल्ली में लगातार तीसरे दिन बारिश, टूटा 19 साल का रिकॉर्ड नयी दिल्ली : दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह भी बारिश होने से कुछ इलाकों में जलभराव के कारण एक बार फिर यातायात प्रभावित हुआ। दि4 चंदन मित्रा निधन राज्य सभा के पूर्व सदस्य चंदन मित्रा का निधननयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद एवं अनुभवी पत्रकार चंदन मित्रा का 65 की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे कुशन मित्रा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वह ‘पायनियर’ समाचार-पत्र के संपादक थे। प्रादे18 सिद्धार्थ शुक्ला निधनअभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन मुंबई : मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का बृहस्पतिवार को शहर के कूपर अस्पताल में निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे। प्रादे10 कश्मीर गिलानी अंत्येष्टिश्रीनगर में सुपुर्द-ए-खाक किए गए अलगाववादी नेता गिलानी श्रीनगर : पाकिस्तान समर्थक अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि को यहां सुपुर्द-ए-खाक किया गया। कश्मीर में व्यापक पैमाने पर मोबाइल संपर्क सेवा बंद किए जाने के साथ ही कड़ी सुरक्षा और पाबंदियों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। अर्थ7 अर्थव्यवस्था-वर्माअर्थव्यवस्था के पटरी पर आने के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में स्थिति पहले के स्तर पर पहुंच जाएगी: वर्मा नयी दिल्ली : प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जयंत आर वर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस समय अर्थव्यवस्था के दोबारा पटरी पर आने के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के ज्यादातर क्षेत्रों में स्थिति तेजी से महामारी से पहले वाले स्तर पर पहुंच जाएगी। खेल14 खेल पैरालंपिक बैडमिंटन लीड भारततोक्यो पैरालंपिक: बैडमिंटन में सुहास, कृष्णा और तरूण जीते, पलक को मिश्रित सफलतातोक्यो : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों सुहास यथिराज, तरूण ढिल्लों और कृष्ण नागर ने गुरुवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines at 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे