दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: September 1, 2021 02:20 PM2021-09-01T14:20:42+5:302021-09-01T14:20:42+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

बुधवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : दि12 राहुल सरकार एलपीजीराहुल गांधी ने एलपीजी के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर साधा निशाना नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के बढ़ते दामों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश अन्याय के खिलाफ एकजुट हो रहा है। प्रादे32 पंजाब रावत टिप्पणीहरीश रावत ने अपनी ‘पंज प्यारे’ टिप्पणी के लिए माफी मांगी चंडीगढ़, पंजाब में कांग्रेस नेतृत्व को ‘पंज प्यारे’ बताकर विवादों में आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव हरीश रावत ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर बुधवार को माफी मांगी। दि3 चिदंबरम अफगान प्रस्तावचीन, पाकिस्तान और तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान का संभावित गठजोड़ चिंताा का विषय : चिदंबरम नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव पारित करने पर हमारा खुद को बधाई देना जल्दबाजी है और आगाह किया कि चीन, पाकिस्तान और तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान का संभावित गठजोड़ चिंता का विषय है। दि6 दिल्ली स्कूल खुलेदिल्ली में कोविड-19 के कड़े दिशा-निर्देशों के बीच खुले स्कूलनयी दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 वैश्विक महामरी के कारण लंबे समय से बंद स्कूल आखिरकार नौंवी से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए बुधवार को खुल गए और इस दौरान शहर में भारी बारिश के बीच हाथ में छाता लिए, मुंह पर मास्क लगाए छात्र स्कूल जाते नजर आए। दि15 दिल्ली लीड बारिशदिल्ली में भारी बारिश से जलभराव, 12 वर्ष बाद सितंबर में सबसे अधिक वर्षानयी दिल्ली : दिल्ली में कम से कम 12 वर्षों में सितंबर में एक दिन में सबसे अधिक बारिश आज हुई। शहर में मौसम केंद्रों ने बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। प्रादे28 उप्र लीड योगी सुपरटेक सुपरटेक अवैध ट्विन-टावर मामला: योगी ने जांच करने, दोषी अफसरों पर सख्त कार्रवाई के दिए आदेशलखनऊ/नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सुपरटेक एमेरल्ड द्वारा अवैध रूप से ट्विन टावर बनाए जाने के मामले में शासन स्तर से विशेष समिति गठित कर प्रकरण की गहराई से जांच करने और हर दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। दि14 दिल्ली अदालत अस्थानाउच्च न्यायालय ने जनहित याचिका पर केंद्र, अस्थाना से जवाब मांगानयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार और राकेश अस्थाआ से उस जनहित याचिका पर जवाब मांगा जिसमें गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अस्थाना की दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर नियुक्ति को चुनौती दी गयी है। वि10 बाइडन अफगान लीड निकासीअफगानिस्तान से सेना की वापसी अमेरिका के लिए सबसे अच्छा फैसला : बाइडन वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्ध के करीब 20 साल बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी का जोरदार बचाव करते हुए इसे अमेरिका के लिए ‘‘सबसे अच्छा और सही’’ फैसला बताया। अर्थ12 लंका विदेशी मुद्राश्रीलंका को आईएमएफ से 78.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिले, बांग्लादेश से मुद्रा अदला-बदली कोलंबो : श्रीलंका को आईएमएफ के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) आवंटन से 78.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर और बांग्लादेश सेंट्रल बैंक से मुद्रा अदला-बदली समझौते के तहत 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिले हैं, जिससे उसके विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी होगी। खेल2 खेल पैरालंपिक निशानेबाजी भारतअवनि मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन के क्वालीफिकेशन से ही बाहर, अन्य भारतीयों ने भी किया निराश तोक्यो : दो दिन पहले पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी निशानेबाज अवनि लेखरा बुधवार को यहां मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर से ही बाहर हो गई। दि10 वायरस लीड मामलेदेश में कोविड-19 के 41,965 नए मामले, 460 और लोगों की जान गई नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,965 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3,28,10,845 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,78,181 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines at 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे