हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगाया जाएगा कोविड-19 का परीक्षण टीका

By भाषा | Published: November 20, 2020 12:21 AM2020-11-20T00:21:28+5:302020-11-20T00:21:28+5:30

Haryana Health Minister Anil Vij to be tested for Kovid-19 | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगाया जाएगा कोविड-19 का परीक्षण टीका

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगाया जाएगा कोविड-19 का परीक्षण टीका

चंडीगढ़, 19 नवंबर कोविड-19 के संभावित टीके “कोवैक्सीन” के तीसरे चरण के परीक्षण के तहत हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वेच्छा से इसे लगवाने की पेशकश की है। उन्हें शुक्रवार को यह टीका लगाया जाएगा।

भाजपा के 67 वर्षीय वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में परीक्षण के तौर पर टीका लगाया जाएगा। यह टीका स्वदेशी तौर पर विकसित किया जा रहा है।

विज ने आज ट्वीट किया, “पीजीआई रोहतक के डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के दल की निगरानी में मुझे कल सुबह 11 बजे अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के टीके ‘कोवैक्सीन’ का परीक्षण टीका लगाया जाएगा जो भारत बायोटेक का उत्पाद है। ”

उन्होंने कहा कि वह परीक्षण के तौर पर टीका लगाने के लिए स्वेच्छा से आगे आए थे।

विज अंबाला छावनी से विधायक हैं। उन्होंने बुधवार को कहा था कि हरियाणा में 20 नवंबर से ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण का परीक्षण होगा। उन्होंने कहा कि वह परीक्षण के तहत सबसे पहले टीका लगाने के लिए तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Health Minister Anil Vij to be tested for Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे