हरियाणा सरकार ग्रामीण गरीबों के लिए आवासीय कॉलोनी विकसित करेगी

By भाषा | Updated: November 17, 2020 21:11 IST2020-11-17T21:11:11+5:302020-11-17T21:11:11+5:30

Haryana government to develop residential colony for rural poor | हरियाणा सरकार ग्रामीण गरीबों के लिए आवासीय कॉलोनी विकसित करेगी

हरियाणा सरकार ग्रामीण गरीबों के लिए आवासीय कॉलोनी विकसित करेगी

चंडीगढ़, 17 नवंबर हरियाणा सरकार राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए आवासीय कॉलोनी विकसित करेगी। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को दी गई।

बयान के मुताबिक हरियाण ग्रामीण विकास प्राधिकरण शुरुआत में पानीपत जिले के इसराना गांव में मॉडल कॉलोनी विकसित करेगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों की मंगलवार को इस संबंध में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक के बाद चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत की जमीन पर कॉलोनी विकसित करने की योजना बना रही है ताकि लोगों का ग्रामीण इलाकों से शहरों में पलायन रोका जा सके। चौटाला विकास और पंचायत विभाग के भी मंत्री हैं।

उन्होंने कहा कि इससे मध्यम वर्ग और गरीब लोगों को गांव में ही घर और अन्य सुविधाएं उनके गांव में ही नियोजित तरीके से और शहरों के मुकाबले किफायती दर पर मिल सकेगी।

चौटाला के मुताबिक इन कॉलोनियों की योजना नगर योजना विभाग बनाएगा और आधारभूत अवसंरचना मुहैया कराने की जिम्मेदारी हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण की होगी।

उन्होंने बताया कि पानीपत में प्रस्तावित मॉडल कॉलोनी के 60 प्रतिशत घर इसराना गांव के लोगों को आवंटित किए जाएंगे जबकि शेष 40 प्रतिशत घरों की बिक्री खुली बोली से होगी।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस संबंध में ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government to develop residential colony for rural poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे