हरियाणा : पानीपत की फैक्टरी में लगी भीषण आग

By भाषा | Published: October 22, 2021 06:25 PM2021-10-22T18:25:19+5:302021-10-22T18:25:19+5:30

Haryana: Fire breaks out in Panipat factory | हरियाणा : पानीपत की फैक्टरी में लगी भीषण आग

हरियाणा : पानीपत की फैक्टरी में लगी भीषण आग

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर हरियाणा के पानीपत जिले की एक फैक्टरी में शुक्रवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की आग बुझाने वाली 13 गाड़ियों ने 10 घंटे से भी अधिक समय की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उक्त फैक्टरी में 'कालीन' और 'बाथ मैट' का निर्माण होता था और यह आवासीय इलाके के नजदीक अवस्थित है। एहतियातन आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि यह फैक्टरी जाटल रोड पर अवस्थित है।

पानीपत दमकल केंद्र के अधिकारी यादविंदर शर्मा ने फोन पर बताया, ‘‘हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की तत्काल जानकारी नहीं मिली है।

अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह से बुझाने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा। इस बीच, पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर हालात की निगरानी कर रहे हैं।

पानीपत से भाजपा विधायक प्रमोद विज भी घटनास्थल पर पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Fire breaks out in Panipat factory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे