Haryana Elections 2024: भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, लिस्ट में प्रदीप सांगवान का नाम, दो मुस्लिम चेहरे भी शामिल

By रुस्तम राणा | Published: September 10, 2024 03:16 PM2024-09-10T15:16:00+5:302024-09-10T15:23:01+5:30

Haryana Elections 2024: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है।

Haryana elections 2024: BJP releases second list of 21 candidates, Pradeep Sangwan and two Muslim faces also included in the list | Haryana Elections 2024: भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, लिस्ट में प्रदीप सांगवान का नाम, दो मुस्लिम चेहरे भी शामिल

Haryana Elections 2024: भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, लिस्ट में प्रदीप सांगवान का नाम, दो मुस्लिम चेहरे भी शामिल

Highlightsबीजेपी ने जुलाना सीट से कांग्रेस की विनेश फोगट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उताराफिरोजपुर झिरका और पुनाहाना विधानसभा क्षेत्रों से नसीम अहमद और ऐजाज खान भाजपा उम्मीदवारHaryana Asssembly Elections 2024: वहीं, प्रदीप सांगवान बरोदा से चुनाव लड़ेंगे

Haryana Elections 2024:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सत्तारूढ़ पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फिरोजपुर झिरका और पुनाहाना विधानसभा क्षेत्रों से नसीम अहमद और ऐजाज खान को मैदान में उतारा है। वहीं, प्रदीप सांगवान बरोदा से चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले, भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया था, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज अंबाला कैंट सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

भाजपा ने मुख्यमंत्री सैनी का निर्वाचन क्षेत्र बदल दिया क्योंकि वह वर्तमान में करनाल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे उन्होंने इस साल जून में उपचुनाव में जीता था। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री विज ने अपनी सीट - अंबाला छावनी से टिकट बरकरार रखा, जिस सीट पर उन्होंने 2009 से लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीख को 1 अक्तूबर से बढ़ाकर 5 अक्तूबर को करने का फैसला किया। साथ ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभाओं के लिए मतगणना 4 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक स्थानांतरित कर दी। ईसीआई के अनुसार, यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में असोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।

Web Title: Haryana elections 2024: BJP releases second list of 21 candidates, Pradeep Sangwan and two Muslim faces also included in the list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे