BSEH HBSE SSE/HSE Result 2018: हरियाणा बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र पढ़ें ये जरूरी खबर 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 11, 2018 07:52 PM2018-04-11T19:52:27+5:302018-04-11T19:52:27+5:30

BSEH - HBSE 10th SSE/12th HSE Result 2018ः 10वीं और 12वीं के छात्रों को रिजल्ट के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। छात्र इस bseh.org.in वेबसाइट पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Haryana Board Results 2018: Bseh.org.in HBSE 12th HSE Result 2018 & HBSE 10th SSE Result 2018 | BSEH HBSE SSE/HSE Result 2018: हरियाणा बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र पढ़ें ये जरूरी खबर 

BSEH/HBSE Class 10th (SSE) / Class 12th (HSE) Result 2018

चंडीगढ़, 11 अप्रैलः बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए यह जानना भी जरूरी है कि वह अपना रिजल्ट कैसे देख सकते हैं। दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) और 12वीं/HSE (सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के रिजल्ट के जारी होने की तारीखों का ऐलान हो चुका है।

इस तारीख को आएगा रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड (BSEH/HBSE) ने 10वीं (सेकेंडरी) और 12वीं (सीनियर सेकेंडरी ) के रिजल्ट तारीख की घोषणा कर दी है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव धीरेंद्र ने रिजल्ट की घोषणा की थी कि दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 20 मई को घोषित किए जाएंगा। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और यहीं से डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

इस तारीख तक चलीं बोर्ड परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH/HBSE) 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) और 12वीं/HSE (सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के परिक्षाओं का आयोजन समान्यत: मार्च के महीन में आयोजित करता है। इस साल (2018) में  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) का एग्जाम 8 मार्च से शुरू कराया था जो 31 मार्च तक चला। 

इतने छात्रों ने दी परीक्षा

इस साल 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) में लगभग 3 से 4 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी।  वहीं इसी साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं/HSE -SSCE (सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन)  में लगभग 2 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दीं। दोनों परीक्षाओं में कुल 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल थे। वहीं प्रदेशभर में 1,758 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। 


ऐसे करें चेक

- छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर लॉगइन करें।

- इसके बाद एक्टिवेटेड BSEH/HBSE Class 10th (SSE) / Class 12th (HSE) Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।

- रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी फिल करें।

- सब्मिट बटना पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा।

-इसके बाद छात्र यहीं से अपने रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

English summary :
Haryana Board Results 2018: BSEH / HBSE Class 10th (SSE) Result 2018, BSEH / HBSE Class 12th (HSE) Results 2018 to be declared on bseh.org.in. Students can check their HBSE Results 2018/ BSEH Results 2018 on May 20.


Web Title: Haryana Board Results 2018: Bseh.org.in HBSE 12th HSE Result 2018 & HBSE 10th SSE Result 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे