हरियाणा विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया बरोदा सीट से नामांकन, केंद्रीय मंत्री रिजजू भी थे मौजूद

By रामदीप मिश्रा | Published: October 4, 2019 03:17 PM2019-10-04T15:17:02+5:302019-10-04T15:19:49+5:30

Haryana Assembly Polls: हरियाणा के रहने वाले दत्त ने 2012 के ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। दत्त को 2013 में पद्म श्री से नवाजा गया था और 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।

Haryana Assembly Polls: BJP candidate from Baroda seat Yogeshwar Dutt files his nomination | हरियाणा विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया बरोदा सीट से नामांकन, केंद्रीय मंत्री रिजजू भी थे मौजूद

Photo ANI

Highlightsहरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बरोदा सीट से ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को मैदान में उतारा है। उन्होंने शुक्रवार (04 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल किया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बरोदा सीट से ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को मैदान में उतारा है। उन्होंने शुक्रवार (04 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरण रिजजू भी मौजूद थे। बता दें दत्त अभी हाल ही में 26 सितंबर को बीजेपी में शामिल हुए थे। 

नामांकन दाखिल करने जाते समय भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने योगेश्वर दत्त को अपने कंधों पर उठा लिया और नामांकन दाखिल करने के लिए ले गए। इधर, उनके नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए गए थे। 


हरियाणा के रहने वाले दत्त ने 2012 के ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। दत्त को 2013 में पद्म श्री से नवाजा गया था और 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इस दौरान बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 75 से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट रखा है।

वही, बीजेपी में शामिल होने के बाद दत्त ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्ज देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले से काफी प्रभावित हैं। इसने एक नई क्रांति शुरू की है। मोदी ने दिखाया है कि राजनीति में अच्छी चीजें की जा सकती हैं। 

Web Title: Haryana Assembly Polls: BJP candidate from Baroda seat Yogeshwar Dutt files his nomination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे