Haryana Assembly polls: उचाना कलां सीट से लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला, भाई दिग्विजय सिंह को डबवाली सीट से उतारा, 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2024 12:01 PM2024-09-05T12:01:09+5:302024-09-05T12:23:47+5:30

Haryana Assembly polls: जजपा उम्मीदवारों में पार्टी विधायक अमरजीत ढांडा जुलाना विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ेंगे।

Haryana Assembly polls 2024 chunav Dushyant Chautala contest Uchana Kalan brother Digvijay Singh fielded Dabwali seat First list 19 candidates released | Haryana Assembly polls: उचाना कलां सीट से लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला, भाई दिग्विजय सिंह को डबवाली सीट से उतारा, 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

file photo

HighlightsHaryana Assembly polls: चार चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली एएसपी से हैं। Haryana Assembly polls: अटेली और होडल के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।Haryana Assembly polls: जगाधरी, सोहना और पलवल विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Haryana Assembly polls:जननायक जनता पार्टी(जजपा) और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उचाना कलां सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जहां से वे मौजूदा विधायक हैं। इस सूची में 15 उम्मीदवार जजपा से हैं, जबकि चार चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली एएसपी से हैं। जजपा उम्मीदवारों में पार्टी विधायक अमरजीत ढांडा जुलाना विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ेंगे।

जजपा ने दुष्यंत के भाई और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को डबवाली सीट से मैदान में उतारा है। जजपा का नेतृत्व दुष्यंत और दिग्विजय के पिता एवं पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला कर रहे हैं। पार्टी ने बाढड़ा से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, जहां से दुष्यंत की मां नैना चौटाला मौजूदा विधायक हैं। पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार पूर्व विधायक राजबीर फोगाट चरखी दादरी से चुनाव लड़ेंगे।

जजपा और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की है। जजपा 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पहली सूची में जजपा ने गोहाना, बावल, मुलाना, रादौर, गुहला, जींद, नलवा, तोशाम, बेरी, अटेली और होडल के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।

जबकि एएसपी ने पहली सूची में साढौरा, जगाधरी, सोहना और पलवल विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में रहे वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता को हराया था। अब कांग्रेस में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को उचाना से टिकट मिलने की संभावना है।

Web Title: Haryana Assembly polls 2024 chunav Dushyant Chautala contest Uchana Kalan brother Digvijay Singh fielded Dabwali seat First list 19 candidates released

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे