कांग्रेस घोषणापत्र:10 हजार रुपये महीने का बेरोजगारी भत्ता, हरियाणा चुनावों में गृहणियों, किसानों को भी लुभाने की तैयारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 10, 2019 09:09 AM2019-10-10T09:09:33+5:302019-10-10T09:09:33+5:30

Congress Manifesto: आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अपने घोषणापत्र में कई लोकलुभावन वादे करने की तैयारी में हैं, जिसमे युवाओं से लेकर गृहणियों तक के लिए वादे होंगे

Haryana Assembly Polls 2019: Congress Manifesto: 10 thousand unemployment allowance, Party set to lure youths, housewives and elderly | कांग्रेस घोषणापत्र:10 हजार रुपये महीने का बेरोजगारी भत्ता, हरियाणा चुनावों में गृहणियों, किसानों को भी लुभाने की तैयारी

कांग्रेस हरियाणा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कर सकती है सभी वर्गों के लिए वादे

Highlightsकांग्रेस हरियाणा के लिए अपने घोषणापत्र में कर सकती है कई लोकलुभावन वादेपार्टी राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए 10 हजार रुपये के भत्ते का वादा कर सकती है

हरियाणा में सत्ता की वापसी की कोशिशों में जुटी कांग्रेस सभी वर्गों को खुश करने वाला घोषणापत्र जारी कर सकती है। इसमें पार्टी शिक्षित बेरोजगार युवाओं से लेकर बुजुर्गों और गृहणियों तक के लिए घोषणाएं कर सकती हैं। 

साथ ही सत्ता में आने के 24 घंटे के भीतर ही किसानों की कर्जमाफी का वादा भी किया जा सकता है। इन चुनावों के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र 11 अक्टूबर को जारी हो सकता है।

10 हजार रुपये महीने का बेरोजगारी भत्ता देगी कांग्रेस!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस घोषणापत्र में कांग्रेस पोस्ट ग्रैजुएट बेरोजगारों के लिए 10 हजार रुपये महीने का बेरोजगारी भत्ता, ग्रैजुएट बेरोजगारों के लिए 7000 रुपये महीने का बेरोजगारी भत्ता, बुर्जुग दंपतियों के लिए 10,200 मासिक पेंशन (प्रत्येक को 5100 रुपये), और गरीबी रेखा के नीचे रह रही महिलाओं को रसोई गैस के लिए 2000 रुपये प्रति महीना दिए जाने जैसे वादे शामिल हैं।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडिया इकॉनमी (CMIE) के मुताबिक, हरियाणा में 28.7 फीसदी की बेरोजगारी दर देश में सर्वाधिक है, जिसके बाद त्रिपुर 27.9 फीसदी और हिमाचल प्रदेश 19.2 फीसदी का नंबर है।  

साथ ही कांग्रेस अपने घोषणापत्र में सत्ता में आने के 24 घंटे के भीतर ही किसानों की कर्जमाफी का भी वादा कर सकती है, जो उसने 2018 में हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भी किया था और पार्टी को इसमें जीत भी हासिल हुई थी।

कांग्रेस को इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, पार्टी इन चुनावों में कुल 52 सीटें ही जीत पाई थी और हरियाणा में तो वह अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी और बीजेपी ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीता था।  

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: Congress Manifesto: 10 thousand unemployment allowance, Party set to lure youths, housewives and elderly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे