हरियाणा चुनाव: बबीता फोगाट के चुनावी 'दंगल' में उतरने से दिलचस्प हुई दादरी की जंग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 15, 2019 09:09 AM2019-10-15T09:09:13+5:302019-10-15T09:09:13+5:30

Babita Phogat: दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही बबीता फोगाट के आने से इस सीट पर रोचक हुआ मुकाबला

Haryana Assembly Polls 2019: Babita Phogat entry into political dangal spice up contest for Dadri seat | हरियाणा चुनाव: बबीता फोगाट के चुनावी 'दंगल' में उतरने से दिलचस्प हुई दादरी की जंग

बबीता फोगाट दादरी विधानसभा सीट से लड़ रही हैं चुनाव

Highlightsबबीता फोगाट दादरी से लड़ रही हैं बीजेपी के टिकट पर चुनावबबीता को इस सीट से जेजेपी के सतपाल सांगवान, कांग्रेस के नृपेंद्र सिंह से मिल रही टक्कर

चरखी दादरी। एजेंसी हरियाणा के दादरी विधानसभा सीट पर पहलवान बबीता फोगाट के चुनावी 'दंगल' में उतरने से लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है। भाजपा उम्मीदवार बबीता जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के सतपाल सांगवान और कांग्रेस के नृपेंद्र सिंह जैसे कद्दावर नेताओं के खिलाफ मैदान में हैं। ये दोनों ही नेता पूर्व में दादरी सीट पर दो हजार से कम मतों के अंतराल से विजयी हो चुके हैं। 

बबीता फोगाट 'दंगल' फिल्म के बाद देश के हर घर का जाना-पहचाना नाम बन गई थीं। राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता बबीता का कहना है, ''जब-जब मैं पदक लेकर घर लौटी तो मुझे यहां बहुत अधिक प्यार और सम्मान मिला। अब जब मैं राजनीति के दंगल में आ गई हूं तो मुझे उसी तरह के प्यार और समर्थन की जरूरत है।''

बबीता कहती हैं, ''यहां हर कोई मुझसे अपनी पुत्री जैसा व्यवहार करता है और इससे मैं अभिभूत हूं।'' अर्जुन पुरस्कार विजेता का कहना है कि खेलों की तरह वह राजनीति में भी अच्छा करेंगी और इस क्षेत्र में महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करेंगी। दादरी विधानसभा सीट से कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

चरखी दादरी पर बबीता को चुनौती देने वालों में सोमबीर भी शामिल हैं, जो पिछली बार बहुत कम मतों से हार गए थे। भाजपा द्वारा इस बार टिकट न दिए जाने पर वह अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। 

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रे, इंडियन नेशनल लोकदल समेत अन्य विपक्षी दलों से है।

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: Babita Phogat entry into political dangal spice up contest for Dadri seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे